Hindi, asked by gourav7152, 1 year ago

Hindi mein nibandh naitik mulya ke utthan mein shikshak ki bhumika

Answers

Answered by MotiSani
40

किसी भी समाज के मूल्यों की रक्षा के लिए उसकी युवा पीढ़ी ही सबसे अहम भूमिका निभाती है। और इस युवा पीढ़ी को आकार देने का जिम्मा होता है उनके माँ-बाप का। लेकिन सबसे माँ-बाप से भी ज़्यादा ज़रूरी शिक्षा और गुण सिखाते हैं उनके शिक्षक।

एक शिक्षक देश के आने वाले कल को सुधारता है और देश की नई सूरत पेश करता है। जो मूल्य एक शिक्षक अपने विद्यार्थियों को प्रदान करता है वह मूल्य और वह सीख उस बालक के लिए उम्र भर की साथी हो जाती हैं।

जो सीख बालक बालपन में सीख लेते हैं वह उनकी आदतों में शुमार हो जाती हैं और इन सीखों को सीखाने में सबसे मुख्य भूमिका में होते हैं शिक्षक, ऐसा इसलिए क्योंकि एक बालक का ज़्यादातर समय उसके विद्यालय या कॉलेज में ही व्यतीत होता है जहाँ से वह कुछ ना कुछ सीख ज़रूर ग्रहण करता है।

Similar questions