Hindi mein patra vidyalay ke pradhanacharya ko vidyalay der se pahunchne ka karan batate hue shama yachna patra likhiye hindi mein
Answers
Answered by
45
Answer:
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
आर्य पब्लिक स्कूल,
नई दिल्ली विषय : विद्यालय देर से आने के लिए क्षमायाचना
महोदय,
सविनय निवेदन है कि आज सुबह अचानक मेरे पिताजी की तबीयत खराब हो जाने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा, जो अत्यावश्यक था, अतः मुझे । विद्यालय पहुँचने में देर हो गई। मैं हमेशा विद्यालय समय पर ही आता हूँ और सभी | नियमों के प्रति सतर्क रहता हूँ। आपसे विनम्र अनुरोध है कि मुझे कक्षा में बैठने | की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें।
19 मार्च, 2019
सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी छात्र
अनुराग सिन्हा
कक्षा : आठ-ब
Similar questions