hindi mein prativedan likhne ka tarika
Answers
1. पैराग्राफ
1.1 जाँच के लिए गठित समिति की बनावट और सदस्यों की संख्या
2.2 प्रतिवेदन का उदेश्य एवं जाँच संबंधी कार्यवाही एवं बैठकों की संख्या, जाँच में शामिल लोगों की संख्या एवं उनका बयान |
2. पैराग्राफ
2.1 जाँच संबंधी की गई कार्यवाही का विवरण
2.2 जाँच के लिए प्रस्तुत साक्ष्य
3. पैराग्राफ
3.1 निष्कर्ष एवं समिति की सलाह
4. पैराग्राफ
कार्यवाही संबंधी सलाह
प्रतिवेदकों का हस्ताक्षर
hope it help
mark as brainliest
प्रतिवेदन
प्रतिवेदन का अर्थ रिपोर्ट एक ऐसा विवरण होता है जिसमें किसी प्रश्न के उत्तर अथवा किसी जांच की जाती है| सरकारी विभागों, कार्यालयों में घटित होने वाली विशेष घटनाओं पर आधारित पर प्रतिवेदन तैयार की जाती है|
अपनी आँखों देखी सड़क दुर्घटना पर एक प्रतिवेदन
यह सड़क दुर्घटना का वर्णन- 12 फरवरी शाम पांच बजे की जब मैं और मेरी सहेली दफ्तर से आ रहे थे| हमने देखा विकास नगर शिमला में पैट्रॉल पंप के सामने एक कार तथा ट्रक की आपस में ज़ो रदार टक्कर हो गई। ट्रक चालक घटना स्थल पर ट्रक छोड़कर फ़रार होगा। वहाँ उप स्थित लोगों ने पुलिस को बुलाया और हमनें एम्बुलेंस को बुलाया । कार चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पुलिस वालों ने तुरंत कदम उठाते हुए घायलों को अस्पताल भेजा तथा ट्रक को ज़ब्त कर लिया। वहाँ उप स्थित लोगों के अनुसार ट्रक की रफ़्तार बहुत तेज़ थी, जिस कारण ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक सामने आती कार से जा टकराया। कार में एक ही परिवार के तीन लोग बैठे थे। जिसमें से एक महिला और दो पुरुष थे। कार चालक की तत्काल मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार बाकी दोनों घायलों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा चालक की अब भी तलाश जारी है।
प्रतिवेदक
मोनिका / ज्योति