Hindi, asked by janvikadyan4685, 9 months ago

hindi motivational story ​

Answers

Answered by Anonymous
6

\bold{\huge{\fbox{\color{Orange}{Answer}}}}

हरीश नाम का एक लड़का था उसको दौड़ने का बहुत शौक था

वह कई मैराथन में हिस्सा ले चुका था

परंतु वह किसी भी race को पूरा नही करता था

एक दिन उसने ठान लिया कि चाहे कुछ भी हो जाये वह race पूरी जरूर करेगा

अब रेस शुरू हुई

हरीश ने भी दौड़ना शुरू किया धीरे 2

सारे धावक आगे निकल रहे थे

मगर अब हरीश थक गया था

वह रुक गया

फिर उसने खुद से बोला अगर मैं दौड़ नही सकता तो

कम से कम चल तो सकता हु

उसने ऐसा ही किया वह धीरे 2

चलने लगा मगर वह आगे जरूर बढ़ रहा था

अब वह बहुत ज्यादा थक गया था

और नीचे गिर पड़ा

उसने खुद को बोला

की वह कैसे भी करके आज दौड़ को पूरी जरूर करेगा

वह जिद करके वापस उठा

लड़खड़ाते हुए आगे बढ़ने लगा और अंततः वह रेस पूरी कर गया

माना कि वह रेस हार चुका था

लेकिन आज उसका विश्वास चरम पर था क्योंकि आज से पहले

race को कभी पूरा ही नही कर पाया था

वह जमीन पर पड़ा हुआ था

क्योंकि उसके पैरों की मांसपेशियों में बहुत खिंचाव हो चुका था

लेकिन आज वह बहुत खुश था

क्योंकि

आज वह हार कर भी जीता था

Similar questions