Hindi, asked by praptig2689, 8 months ago

Hindi Muhavare with drawing ​

Answers

Answered by doddaboraiahpujari16
2

Answer:

मुहावरा – अंधेर नगरी चौपट राजा,

टके सेर भाजी टके सेर खाजा।

अर्थ – जहाँ मुखिया ही मूर्ख हो, वहाँ अन्याय होता ही है।

मुहावरा – अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता।

अर्थ – अकेला व्यक्ति बड़ा काम नहीं कर सकता।

मुहावरा – अकेला हँसता भला न रोता भला।

अर्थ – सुख-दु:ख में साथी की आवश्यता पड़ती है, व्यक्ति ना अकेला रो सकता है और ना ही अकेला हँस सकता है।

मुहावरा – अक्ल बड़ी या भैंस।

अर्थ – शारीरिक शक्ति का महत्त्व कम होता है, बुद्धि का अधिक।

मुहावरा – अच्छी मति जो चाहो, बूढ़े पूछन जाओ।

अर्थ – बड़े–बूढ़ों की सलाह से कार्य सिद्ध हो जाते हैं, क्योंकि उनका अनुभव काम आता है।

मुहावरा – अब के बनिया देय उधार।

अर्थ – अपनी ज़रुरत आ पड़ती है, तो आदमी सब कुछ मान जाता है, हर शर्त स्वीकार कर लेता है।

मुहावरा – अटकेगा सो भटकेगा।

अर्थ – दुविधा या सोच–विचार में पड़ जाते हैं, तो काम अधूरा ही रह जाता है।

मुहावरा – अपना-अपना कमाना, अपना-अपना खाना।

अर्थ – किसी के साथ साझा करना अच्छा नहीं होता।

मुहावरा – अपना रख पराया चख।

अर्थ – अपनी चीज़ सम्भाल कर रखना और दूसरों की चीज़ को इस्तेमाल करना।

मुहावरा – गधे को बाप बनाना

अर्थ – स्वार्थ के लिए व्यक्ति को छोटे आदमी की खुशामद भी करनी पड़ती है।

मुहावरा – अपनी गली में कुत्ता भी शेर।

अर्थ – व्यक्ति का अपने घर में ही ज़ोर होता है।

मुहावरा – अपनी गाँठ पैसा तो, पराया आसरा कैसा।

अर्थ – आदमी स्वयं समर्थ हो तो किसी दूसरे पर आश्रित क्यों रहेगा।

मुहावरा – अपनी चिलम भरने को मेरा झोपड़ा जलाते हो।

अर्थ – अपने ज़रा से लाभ के लिए किसी दूसरे की बड़ी हानि करना।

मुहावरा – अपनी नींद सोना, अपनी नींद जागना।

अर्थ – पूर्ण रूप से स्वतंत्र होना।

मुहावरा – अपनी पगड़ी अपने हाथ,

अर्थ – अपनी इज्जत अपने हाथ होना।

मुहावरा – अभी तो तुम्हारे दूध के दाँत भी नहीं टूटे।

अर्थ – अभी तो तुम्हारी उम्र कम है और अभी तुम बच्चे हो और नादान और अनजान हो।

मुहावरा – अभी दिल्ली दूर है।

अर्थ – अभी कसर बाकी है, अभी काम पूरा नहीं हुआ।

मुहावरा – अरहर की टट्टिया, गुजराती ताला।

अर्थ – मामूली वस्तु की रक्षा के लिए इतना बड़ा इन्तज़ाम।

मुहावरा – अक्‍ल के पीछे लट्ठ लिए फिरना।

अर्थ – मूर्खता का काम करना।

मुहावरा – अक्‍ल पर पत्‍थर/परदा पड़ना।

अर्थ – समझ न रहना।

मुहावरा – आसमान से गिरा खजूर में अटका।

अर्थ – एक मुसीबत से निकलकर दूसरी मुसीबत में फंस जाना।

मुहावरा – आस-पास रबी बीच में खरीफ।

मुहावरा – नोन-मिर्च डाल के, खा गया हरीफ।।

अर्थ – खरीफ की फ़सल के बीच में रबी की फ़सल अच्छी नहीं होती है।

मुहावरा – आँख के अंधे नाम नैनसुख।

अर्थ – नाम बड़ा होना और व्यक्ति का व्यवहार और गुण उसके विपरीत होना।

मुहावरा – आटे के साथ घुन भी पिसता है।

  • अर्थ – दोषी व्यक्ति के साथ निर्दोष व्यक्ति भी मारा जाता है।
Similar questions