Hindi Muhavre related to numbers
Answers
Answer:
चारसौबीसी:
9-2-11 होना
7वें आसमान पर होना
36 का आंकड़ा
आंखे 4 होना
चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात
2 और 2 पांच
सौ सुनार की एक लोहार की
एक अनार सौ बीमार
Explanation:
Hindi Muhavre related to numbers
अंकों से संंबंधित हिंदी मुहावरे
अंकों से संबंधित कुछ हिंदी मुहावरे और उनके अर्थ इस प्रकार होंगे :
नौ-दो ग्यारह होना : भाग जाना, पलायन कर जाना।
एक और एक ग्यारह : एकता में शक्ति होना।
आँखें दो चार होना : किसी से प्रथम मुलाकात होने पर एक दूसरे को देखना।
पाँचों उंगलिया घी में होना : खूब सुख-आनंद की स्थिति होना।
तीन तेरह करना : किसी काम को बिगाड़ना
व्याख्या :
मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं।
मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है।
मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/15618181
सिर पीटना मुहावरे का अर्थ?
https://brainly.in/question/28851909
प्रलय मचना मुहावरे का अर्थ।