Hindi nibandh- Filmo Ka durupoyog. please tell
Answers
Answer:
मशहूर फिल्मकार ऋत्विक घटक के परिवार के सदस्यों ने एक बयान जारी कर आरोप लगाया है कि भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा ने विवादास्पद नागरिकता कानून और ‘‘भेदभावकारी” एनआरसी के समर्थन में अपने प्रचार वीडियो के लिए उनकी फिल्मों की सामग्री का ‘‘गलत ढंग” से प्रयोग किया है. हालांकि भाजपा ने दलील दी कि ऋत्विक जैसे फिल्मकारों की फिल्में एक परिवार की ‘‘संपत्ति” नहीं हो सकती और ‘‘बड़े मकसद” को पूरा करने के लिए प्रचार वीडियो में सिर्फ एक संवाद का उपयोग किया गया है. ऋत्विक की 1976 में मृत्यु हो गयी थी. उनके परिवार के 24 सदस्यों के हस्ताक्षर वाले एक बयान में कहा गया है, “हम, ऋत्विक घटक के परिवार के सदस्य, संशोधित नागरिकता कानून जैसे भेदभावपूर्ण कानून का समर्थन करने के लिए उनकी फिल्मों की सामग्री का उपयोग करने के भाजपा की युवा इकाई के प्रयास की कड़ी निंदा करते हैं.