hindi nibandh on jaan hai to jahan h
Answers
'जान है तो जहान है'
'जान है तो जहान है' यह बहुत अच्छी कहावत है , जो जीवन के हार मुश्किल समय में काम आती है | यदि हम सभी के पास जिंदगी है तो सब कुछ है'।
मनुष्य का जीवन एक भगवान द्वारा दिया गया एक अनमोल उपहार है। यदि जीवन ही नहीं रहेगा तो जीवन की हर चीज हर प्रकार की स्थिति बेकार हो जाएगी मनुष्य अपने जीवन में कुछ नहीं है|
मनुष्य यह बात समझनी चाहिए कि जब हमारे पास जान होगी तभी हम प्रगति और उन्नति कर सकते है | हमें अपनी जान का अपने जीवन का बहुत अच्छे से ध्यान रखना चाहिए| हमें जीवन सब्र करना आना चाहिए |
बात करें तो आज के मुश्किल समय में देश में फैले कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए हमें यही कहावत का प्रयोग करना 'जान है तो जहान है'| कुछ समय तल यदि हम अपने घरों में सुरक्षित रह लेंगे और जब यह बीमारी दूर हो जाएगी तब हम फिर एक जहान बना सकते है| हमें इस बात ध्यान रखना चाहिए और अपने घरों में सुरक्षित रहना चाहिए|
जीवन में स्वास्थ्य ही अनमोल धन है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति सदैव ध्यान रखना रहना चाहिए तथा अपने जीवन के महत्त्व को समझना चाहिए।