Hindi nibandh on shikshit Nari ka samaj mein yogdan. please write down in Hindi.
Answers
Answered by
2
i dont know
sorrrrrryyyyyyy
Answered by
9
किसी भी समाज में शिक्षित नारी का होना बहुत आवश्यक है। नारी हमारे समाज का अहम हिस्सा है। यह समाज के लगभग आधी जनसंख्या हैं।
यदि नारी शिक्षित होगी तो उससे समाज में बहुत बेहतर प्रभाव होगा। शिक्षित नारी का समाज में योगदान इस मायने में भी है की अगर नारी शिक्षित होगी तो उसके बच्चे शिक्षित होंगे जिससे समाज सशक्त होगा।
पढ़ी लिखी नारी आज समाज में अच्छे पदों पर रहकर समाज के लिए कार्य कर रही हैं। नारी आज हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं।
शिक्षित नारी के कारण घर परिवार अच्छा रहता है तथा लोगों में संस्कार आता है। नारी किसी भी परिवार की रीढ़ होती है। और अगर रीढ़ मजबूत होगा तो उससे परिवार मजबूत होगा और फलस्वरूप हमारा समाज बेहतर बनेगा।
Similar questions