Science, asked by skumarjc, 1 year ago

hindi nibhant vraksh lagao pollution hatao​

Answers

Answered by salmafatim000
0

Answer:दूषण -

प्रदूषण हमारे देश के लिए एक गंभीर समस्या है प्रदूषण हमारे गाड़ियों मोटरसाइकिल से निकलने वाले धुएं चिमनियों आदि से होता है

_____________________________________________

प्रदूषण कई प्रकार के होते हैं 1. वायु प्रदूषण 2. ध्वनि प्रदूषण 3. जल प्रदूषण

_________________________________________

1. वायु प्रदूषण-

वायु प्रदूषण गाड़ियों तथा बड़े-बड़े कारखानों से निकलने वाले धुएं से होता है इन में कार्बन की मात्रा पाई जाती है जो हमारे शरीर के लिए हानिकारक है जब हमारे पेपरों के अंदर जाते हैं तो हमारे ब्लड में कार्बन की मात्रा अधिक हो जाती है जिससे कई घातक बीमारियों का होने का डर होता है

वायु प्रदूषण को रोकने के लिए हमें पेड़ों को लगाने की आवश्यकता है

वायु प्रदूषण को सिर्फ और सिर्फ पेड को लगा कर ही रोका जा सकता है क्योंकि पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं जो कि कार्बन डाइऑक्साइड को मात देता है और ऑक्सीजन हमें जीने के लिए लाभदायक है वायु प्रदूषण को रोकने के लिए बिना का परमिट वाले कारखानों को बंद करा देना चाहिए जिससे कि या फायदा होता है परमिट वाले कारखानों में वायु शुद्धिकरण यंत्र लगाए जाते हैं ज्योति वायु को शुद्ध करता है और हानिकारक धुओ को हटा देता है

2. जल प्रदूषण -

जल प्रदूषण की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है जिसे हमें रोकने की आवश्यकता है जल प्रदूषण बड़े-बड़े कारखानों से निकलने वाले नालों बड़े-बड़े शहरों की गंदगी हो जो कि नदी में जाकर गिरते हैं जिसके कारण जल प्रदूषण अधिक मात्रा में हो रहा है जल प्रदूषण को रोकने के लिए जगह-जगह नदियों पर बांध बनाने चाहिए और वहां से सारे कूड़े को एक तरफ कर देना चाहिए क्योंकि जल है तो जीवन है

Read more on Brainly.in - https://brainly.in/question/974990#readmore

Explanation:

Similar questions