HINDI : - पाठ 1. ( कलश अपने आप चमकेगा ) मूल्यपरक प्रश्न : प्रश्न 1 खुश एवं मिलकर रहना अच्छी बात है , आपके आसपास रहने वाले आपके दोस्त मिलकर और खुश रहें इसके लिए आप क्या योगदान देंगे ?
Answers
खुश एवं मिलकर रहना अच्छी बात है , आपके आसपास रहने वाले आपके दोस्त मिलकर और खुश रहें इसके लिए आप क्या योगदान देंगे ? (कलश अपने आप चमकेगा)
✎... खुश एवं मिलकर रहना अच्छी बात है, हमारे आसपास रहने वाले हमारे दोस्त मिलकर और खुश रहें इसके लिये हम अपना व्यवहार मृदुभाषी बनाने का प्रयास करेंगे। हम सबसे मीठा बोलें क्योंकि एक मीठी वाणी सबके मन को जीत लेती है और सबको प्रसन्न रखती है। हम ऐसा कार्य करने की भी कोशिश करेंगे कि यदि अपने स्वार्थों से थोड़ा ऊपर उठकर किसी की मदद के लिए आगे आयें। ऐसा करने से ना केवल स्वयं को खुशी मिलती है बल्कि जिसकी हम मदद करते हैं उसके चेहरे पर आई खुशी से हमारी खुशी और दुगनी हो जाती है। इसलिए हम सब आपस में अपने व्यवहार विनम्र और मृदुभाषी बनाकर अपने आसपास के पूरे वातावरण को खुशनुमा बना सकते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
please mark as best answer and thank me