Hindi paragraph writing on my favorite book and games
Answers
Answer:
पुस्तक में अच्छा या बुरा प्रभाव छोड़ने की अनुपम शक्ति होती है । अच्छी पुस्तक मानव का कल्याण करने में बड़ी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जबकि खराब पुस्तक या विकृत साहित्य घातक रोग से भी अधिक नुकसान करने में सक्षम होती है ।
मानव इतिहास में ऐसे अनेक उदाहरण हैं जिनसे यह भली-भाँति सिद्ध हो जाता है कि पुस्तकों द्वारा अनेक राष्ट्रों का उत्थान और पतन हुआ है । महान लेखक रूसो की रचनाओ के फलस्वरूप ही फ्रांस की क्रांति हुई । कार्ल मार्क्स की महान् रचना ‘दारन कैपिटल’ ने संसारव्यापी साम्यवादी आन्दोलन को जन्म दिया । पिछले दो हजार वर्षों से भी अधिक समय से रामायण भारतीय संस्कृति तथा सभ्यता की उद्धारक रही है ।
Explanation:
पुस्तक में अच्छा या बुरा प्रभाव छोड़ने की अनुपम शक्ति होती है । अच्छी पुस्तक मानव का कल्याण करने में बड़ी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जबकि खराब पुस्तक या विकृत साहित्य घातक रोग से भी अधिक नुकसान करने में सक्षम होती है ।
मानव इतिहास में ऐसे अनेक उदाहरण हैं जिनसे यह भली-भाँति सिद्ध हो जाता है कि पुस्तकों द्वारा अनेक राष्ट्रों का उत्थान और पतन हुआ है । महान लेखक रूसो की रचनाओ के फलस्वरूप ही फ्रांस की क्रांति हुई । कार्ल मार्क्स की महान् रचना ‘दारन कैपिटल’ ने संसारव्यापी साम्यवादी आन्दोलन को जन्म दिया । पिछले दो हजार वर्षों से भी अधिक समय से रामायण भारतीय संस्कृति तथा सभ्यता की उद्धारक रही है ।