Hindi, asked by Sahidahmedlaskar, 9 months ago

Hindi paragraph writting topic- student life in Hindi

Answers

Answered by tiwariakanksha09010
0

Answer:

विद्यार्थी जीवन पर निबंध | Essay on Students Life in Hindi!

विद्‌यार्थी जीवन साधना और तपस्या का जीवन है । यह काल एकाग्रचित्त होकर अध्ययन और ज्ञान-चिंतन का है । यह काल सांसारिक भटकाव से स्वयं को दूर रखने का काल है । विद्‌यार्थियों के लिए यह जीवन अपने भावी जीवन को ठोस नींव प्रदान करने का सुनहरा अवसर है । यह चरित्र-निर्माण का समय है । यह अपने ज्ञान को सुदृढ़ करने का एक महत्त्वपूर्ण समय है ।

विद्‌यार्थी जीवन पाँच वष की आयु से आरंभ हो जाता है । इस समय जिज्ञासाएँ पनपने लगती हैं । ज्ञान-पिपासा तीव्र हो उठती है । बच्चा विद्‌यालय में प्रवेश लेकर ज्ञानार्जन के लिए उद्‌यत हो जाता है । उसे घर की दुनिया से बड़ा आकाश दिखाई देने

लगता है । नए शिक्षक नए सहपाठी और नया वातावरण मिलता है । वह समझने लगता है कि समाज क्या है और उसे समाज में किस तरह रहना चाहिए । उसके ज्ञान का फलक विस्तृत होता है । पाठ्‌य-पुस्तकों से उसे लगाव हो जाता है । वह ज्ञान रस का स्वाद लेने लगता है जो आजीवन उसका पोषण करता रहता है ।

विद्‌या अर्जन की चाह रखने वाला विद्‌यार्थी जब विनम्रता को धारण करता है तब उसकी राहें आसान हो जाती हैं । विनम्र होकर श्रद्धा भाव से वह गुरु के पास जाता है तो गुरु उसे सहर्ष विद्‌यादान देते हैं । वे उसे नीति ज्ञान एवं सामाजिक ज्ञान देते हैं, गणित की उलझनें सुलझाते हैं और उसके अंदर विज्ञान की समझ विकसित करते हैं । उसे भाषा का ज्ञान दिया जाता है ताकि वह अपने विचारों को अभिव्यक्त कर सके । इस तरह विद्‌यार्थी जीवन सफलता और पूर्णता को प्राप्त करता हुआ प्रगतिगामी बनता है ।

विद्‌यार्थी जीवन मानवीय गुणों को अंगीभूत करने का काल है । सुख-दु:ख, हानि-लाभ, सर्दी-गर्मी से परे होकर जब विद्‌यार्थी नित्य अध्ययनशील हो जाता है तब उसका जीवन सफल हो जाता है । विद्‌या प्राप्ति के निमित्त कुछ कष्ट तो उठाने ही पड़ते हैं, आग में तपे बिना सोना शुद्ध नहीं होता । इसलिए आदर्श विद्‌यार्थी जीवन में सुख की चाह न रखते हुए केवल विद्‌या की चाह रखता है । वह धैर्य, साहस, ईमानदारी, लगनशीलता, गुरुभक्ति, स्वाभिमान जैसे गुणों को धारण करता हुआ जीवन-पथ पर बढ़ता ही चला जाता है । वह संयमित जीवन जीता है ताकि विद्‌यार्जन में बाधा उत्पन्न न हो । वह नियमबद्ध और अनुशासित रहता है । वह समय की पाबंदी पर विशेष ध्यान देता है ।

विद्‌या केवल पुस्तकों में नहीं होती । ज्ञान की बातें केवल गुरुजनों के मुखारविन्द से नहीं निकलतीं । ज्ञान तो झरने के जल की तरह प्रवाहमान रहता है । विद्‌यार्थी जीवन इस प्रवाहमान जल को पीते रहने का काल है । खेल का मैदान हो या डिबेट का समय, भ्रमण का अवसर हो अथवा विद्‌यालय की प्रयोगशाला, ज्ञान सर्वत्र भरा होता है । विद्‌यार्थी जीवन इन भांति- भांति रूपों में बिखरे ज्ञान को समेटने का काल है । स्वास्थ्य संबंधी बातें इसी जीवन में धारण की जाती हैं । व्यायाम और खेल से तन को इसी जीवन में पुष्ट कर लिया जाता है । विद्‌यार्थी जीवन में पढ़ाई के अलावा कोई ऐसा हुनर सीखा जाता है जिसका आवश्यकता पड़ने पर उपयोग किया जा सके ।

गुण- अवगुण, अच्छा-बुरा, पुण्य-पाप, धर्म- अधर्म सब जगह है । विद्‌यार्थी जीवन में ही इनकी पहचान करनी होती है । चतुर वह है जो सार ग्रहण कर लेता है और असार एवं सड़े-गले का त्याग कर देता है । सार है विद्‌या, सार है सद्‌गुण और असार है दुर्गुण । विद्‌यार्थी जीवन में दुर्गुणों से एक निश्चित दूरी बना लेनी चाहिए ।

ADVERTISEMENTS:

Answered by plaannet24
0

Answer:

हिंदी में छात्रों के जीवन पर पैराग्राफ

Explanation:

एक छात्र होने के नाते मेरी कुछ भावनाएँ भावनाएँ और कुछ प्रश्न हैं जो मैं इस पैराग्राफ में बता रहा हूँ। कैसे छात्रों का जीवन अब तक का सबसे अच्छा जीवन है। जैसे-जैसे वह हरा-भरा होता गया और बड़ा होता गया, हमें लगता है कि हमारा बचपन अच्छा था | एक छात्र होने के नाते मुझे लगता है कि गृहकार्य ऐसी चीजें नहीं हैं जो केवल एक छात्र को बोझ महसूस कराती हैं। लेकिन कई चीजें हैं जैसे अंक प्रतिशत परीक्षा और बाकी सब कुछ जिससे बच्चे डरते हैं। लेकिन इन सब बातों से डरने का कोई कारण नहीं है क्योंकि बड़े होने पर आपको लगेगा कि बचपन में आप उस बात पर आ गए हैं जो समझ में भी नहीं आती थी। अब इस कोरोनावायरस समय में हम सभी छात्र घर पर हैं इसलिए हम सभी कक्षा या किसी विशिष्ट ऐप पर जूम ऐप पर ऑनलाइन माध्यम से कक्षाओं में भाग ले रहे हैं इस कोविड समय में बच्चों और छात्रों को सबसे बड़ी समस्या स्क्रीन टाइम की है।ऑफलाइन स्कूल में जो छात्र सबसे अधिक उत्साही थे, वे कक्षा के सबसे अधिक गंभीर छात्र बन गए क्योंकि यह ऑनलाइन माध्यम छात्रों के लिए ईएसी को जोड़ने का माध्यम बन रहा है।

Similar questions