Hindi patr lekhan arun aruna patil madhav
Answers
Answer:
हॉकी खेल सामग्री मंगाते हुए पत्र
प्रेषक: अरुण पाटील,
माधव बाग, डोंबिवली
महाराष्ट्र
सेवा में,
व्यवस्थापक महोदय,
आदर्श स्पोर्ट्स सेंटर,
नेहरू चौक, कल्याण
(महाराष्ट्र)
विषय : खेल सामग्री का आर्डर
माननीय महोदय,
मैं अपने विद्यालय की हॉकी टीम का कप्तान हूँ। मुझे हॉकी खेल के नियमित अभ्यास के लिये कुछ खेल सामग्री की आवश्यकता है, जिसका विवरण इस प्रकार है...
6 हॉकी स्टिक
4 जोड़ी स्पोर्ट्स शूज
2 जोड़ी गोलकीपर हेलमेट
6 हॉकी की गेंद
कृपया निम्नलिखित सामग्री ऊपर दिए गए पते पर शीघ्र से शीघ्र भेजने की कृपा करें। सामग्री के मूल्य अनुसार सारा भुगतान पत्र के साथ संलग्न डिमांड ड्राफ्ट में है।
धन्यवाद,
अरुण पाटील,
माधव बाग,
डोंबिवली
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न —▼
नलिनी, 15, गांधी मेन्शन, कीका स्ट्रीट, मुंबई - 400002 से अपने चाचा को पत्र लिखकर उनके द्वारा अपने जन्मदिन-समारोह पर भेजी गई भेंट स्वीकार करती है ।
brainly.in/question/32605409
दूरदर्शन के केंद्र निर्देशक को किसी विशेष कार्यक्रम की सराहना करते हुए पत्र लिखिए।
brainly.in/question/33140553
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○