Hindi- Patra Lekhan
1) ghatna grast dost ko santvana dete hue patr likhiye
2) pariksha me asafal dost ko patr likhiye
Answers
Namaste mitra
aasha hai ab tum swasth hoge. yah jankar bahut dukh hu ki tumari sath ghtna ghati. tum aaram karna aasha hai tum jaldi swath ho jaoge.
Dhanyawad
Namaste mitra
yah jankar bahut dukh hua kio tum iss baar ke pariksha me fail ho gye.mujhe pata hai tum phir se parishram karoge aur apne jeevan me aage badhoge.
dhanyawad.
दिए गए विषयो पर पत्र लेखन निम्न प्रकार से किया गया है।
(1)
104, कुंज विहार
अंधेरी ,
मुंबई।
दिनांक : 4/2/23
प्रिय मित्र,
अनंत
मुझे यह सुनकर खेद हुआ कि कुछ दिन पहले कॉलेज जाते समय हाईवे पर ऐक्सिडेंट हो गया जिससे तुम्हारे पैर में फ्रैक्चर हो गया है।
आशा है अब तुम्हे दर्द से थोड़ी राहत मिली होगी। आज कल सड़क पर दुर्घटनाएं बहुत हो रही है। कृपया सावधानी रखा करो।
किसी सहायता की आवश्यकता हो तो कृपया संकोच मत करना । अपना ध्यान रखना ।
माताजी व पिताजी को मेरा प्रणाम ।
तुम्हारा मित्र
अ. ब. क ।
(2)
104, कुंज विहार,
अंधेरी ,
मुंबई।
दिनांक : 4/2/23
प्रिय मित्र
वसंत ।
मुझे यह जानकर खेद हुआ कि तुम इस वर्ष की वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गए हो। इस वक्त तुम्हे अपने आप को संभालने की आवश्यकता है। जो कुछ भी पिछली बात है , भूल जाओ, अब एक नई शुरुवात करो। इस बार बहुत अधिक मेहनत करना , तुम अवश्य सफल होगे। तुम्हे जिन विषयों को समझने में दिक्कत हो रही है, तुम मेरी सहायता ले सकते हो। आज कल ऑनलाइन हम सब कुछ कर सकते है। मै मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से तुम्हारी समस्या का समाधान कर दूंगा। निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं। इस वक़्त केवल अपने लक्ष्य पर ध्यान दो।
माताजी व पिताजी को मेरा प्रणाम।
तुम्हारा मित्र
अ. ब. क
#SPJ3
और जानें
https://brainly.in/question/6158428
https://brainly.in/question/18532409