Hindi Patra lekhan class 6 aapne school me manaye jane wale republic day samaroh ke bare me aapne mitra ko patr likhye
Answers
Answered by
2
देवकली
उत्तर प्रदेश- 1237436
12/1/2021
प्रिया मित्र,
तुम्हे तो पता ही होगा कि अभी गणतंत्र दिवस पर हर किसी के विद्यालय मै तैयारी हो रही है। आज ये पत्र लिख रहा हूं ये बताने के लिए कि हमारे विद्यालय में समारोह हो रहा है।
गणतंत्र दिवस पर हर किसी के विद्यालय मै समारोह होगा। हमारे विद्यालय मै भी हो रहा है। हम 26 जनवरी को विद्यालय जाएंगे और हर किसी को 2 गज की दूरी बनाना अनिवार्य है और मास्क पहनना भी। उसके बाद हम झंडा पहराएंगे और फ़िर सब आराम से घर पहुंच जाएंगे। पर मास्क पहनना पड़ेगा, झंडा पहराते समय भी।
और मित्र तुम कैसे हो? तुम्हारे विद्यालय में क्या कौन सी तैयारियां हो रही है? आशा करता हूं घर पर सब ठीक है और तुम भी ठीक हो। आपके माता - पिता जी को मेरा सप्रेम नमस्कार।
तुम्हारा मित्र
क. ख. ग
Similar questions