Hindi, asked by Tmb2710, 11 months ago

Hindi patra lekhan formal letter​

Answers

Answered by PARZIVALunlimited
18

Explanation:

hope this helps

follow me

Attachments:
Answered by bhatiamona
2

हिंदी औपचारिक पत्र प्रारूप :

औपचारिक पत्र उन लोगों को लिखा जाता हैं जिनसे हमारा कोई निजी वास्ता नहीं होता । इस प्रकार के पत्रों का प्रयोग कार्यालयों व सरकारी काम - काजों में होता हैं ।

व्याख्या :

4. डाकपाल को डाकिये कि शिकायत करते हुए पत्र :

सेवा में,

डाक पाल महोदय ,

मुख्य डाकघर ,

शिमला |

विषय : डाकपाल को डाकिये कि शिकायत करते हुए पत्र

श्रीमान,

     सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम विजय कुमार है | मैं आपका ध्यान अपने इलाके के पोस्टमैन की लापरवाही की ओर अनेक प्रकार की कठिनाइयों के बारे मैं बताना चाहता हूँ। कुछ सप्ताह से वह पत्रों को बच्चों के हाथों में थमा देता है अथवा गलत लोगों को दे देता। मुझे कुछ  पत्र मिलते  भी नहीं है। कृपया करके आप सम्बन्धित पोस्टमैन को हिदायत करें कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूरी जिम्मेदारी और गम्भीरता से करें।

सधन्यवाद।

विजय कुमार |

Similar questions