Hindi, asked by Sagarrepala471, 11 months ago

Hindi poeams related to papaa, sun, moon, brids, butterfly, yet etc

Answers

Answered by Niyati2006
0

Answer:

प्यारी ति‍तली, न्यारी तितली

रंग-बिरंगी तितली आई।

चंचल नैनों वाली तितली

चमचम तारों जैसी छाई।

काश हम भी तितली होते,

हमारे भी रंग-बिरंगे पंख होते।

हम भी आसमान पर छा जाते,

हम भी फ ूलों पर मंडराते।

तितली आई, तितली आई,

रंग-बिरंगी ति‍तली आई।

Explanation:

This is a poem related to butterfly

Answered by rakesh5121
0

Answer:

Explanation:वो पिता ही होता है

जो अपने बच्चो को अच्छे

विद्यालय में पढ़ाने के लिए

दौड भाग करता है…

उधार लाकर डोनेशन भरता

है, जरूरत पड़ी तो किसी के भी

हाथ पैर भी पड़ता है, वो पिता होता हैं ।।

हर कोलेज में साथ साथ

घूमता है, बच्चे के रहने के

लिए होस्टल ढुँढता है…

स्वतः फटे कपडे पहनता है

और बच्चे के लिए नयी जीन्स

टी-शर्ट लाता है, वो पिता होता है ।।

खुद खटारा फोन वपरता है पर

बच्चे के लिए स्मार्ट फोन लाता है…

बच्चे की एक आवाज सुनने के

लिए, उसके फोन में पैसा भरता है, वो पिता होता है ।।

बच्चे के प्रेम विवाह के निर्णय पर

वो नाराज़ होता है और गुस्से

में कहता है सब ठीक से देख

लिया है ना, “आपको कुछ

समजता भी है?” यह सुन कर

बहुत रोता है, वो पिता होता हैं ।।

बेटी की विदाई पर दिल की

गहराई से रोता है,

मेरी बेटी का ख्याल रखना हाथ

जोड़ कर कहता है, वो पिता होता है ।।

follow for follow

say thanks

mark me as brainlist please please please

poem related to papa or pita

Similar questions