Hindi, asked by rajnibhargav1985, 11 months ago

Hindi poem anybody can explain it ​

Answers

Answered by wangsakshi2026
0

Answer:

yes mate why not..........

Answered by rajeshmauryamau25
0

Answer:

लड़कियाँ माल नहीं, मान होती हैं,

लड़कियाँ सामान नहीं, सम्मान होती हैं,

दोस्तों, जिस दिन ये नयी सोच,

हम अपने ज़हन में उतारने लगेंगे,

ये हर दिन होने वाले, बलात्कार,

छेड़छाड़ सब बन्द होने लगेंगे,

कपड़े छोटे मत पहनो,

ये सोच हमारी छोटी है,

जिस दिन ये बड़ी घूरती नज़रें,

कपड़ों से हटकर कुछ देखेंगी,

हर वो मासूम लड़की में,

अपनी माँ, बहन, बेटी तुमको दिखेगी,

हर पुरूष की चाह

कि सुन्दर लड़की का साथ मिले,

फिर सुन्दरता को क्यों,

कपड़ों में तलाशता फिर रहा तू,

सोच ही तेरी तुच्छ है,

कपड़ों को तू दोष न दे,

कपड़े तो स्त्री का श्रंगार है,

उसको तू बदनाम न कर,

सोच को तू बदल के देख,

देखने का नजरिया बदल के देख,

कपड़ों से कुछ नहीं होता है,

गिरती सोच का नतीजा होता है,

कुंठित मानसिकता भगानी है,

एक नयी विकसित सोच जगानी है।

सोच को बड़े कपड़ों से ढकना होगा,

देश को बलात्कार मुक्त कराना होगा।

दोस्तों वक्त कम है, जितना दम है लगा दो,

एक चिंगारी तुम सुलगा दो, एक में,

कुछ लोगों को मैं जगाता हूँ,

कुछ लोंगो को तुम जगा दो।!!!!!!! Respect ladies ❤️❤️❤️

Similar questions