English, asked by shrishty46, 1 year ago

hindi poem appreciation of std 9 udaan lesson​

Answers

Answered by Arslankincsem
3

जिसकी ऊंची उड़ान होती है।

उसको भारी थकान होती है।

बोलता कम जो देखता ज़्यादा,

आंख उसकी जुबान होती है।

बस हथेली ही हमारी हमको,

धूप में सायबान होती है।

एक बहरे को एक गूंगा दे,

ज़िंदगी वो बयान होती है।

ख़ास पहचान किसी चेहरे की,

चोट वाला निशान होती है।

तीर जाता है दूर तक उसका,

कान तक जो कमान होती है।

जो घनानंद हुआ करता है,

उसकी कोई सुजान होती है।

बाप होता है बहुत बेचारा,

जिसकी बेटी जवान होती है।

खुशबू देती है, एक शायर की,

ज़िंदगी धूपदान होती है।

Answered by mansi440
37

Answer:उड़ान इस कविता द्वारा कवि ने कई मानवीय गुणों की प्रेरणा दी है। स्वाभिमान, विनम्रता, हौसला, दूरदृष्टि, परोपकार, ऊँचें लक्ष्य, अपनी गलती पर पश्चाताप करना आदि ऐसे गुण गुण हैं, जो किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व के विकास में सहायक होते हैं। स्वाभिमान जहाँ व्यक्ति में आत्मविश्वास लाता है तो अपनी गलती पर पछतावा करने से आप अपनी की गई गलतियों में सुधार कर पाते हो। वही विनम्रता हमेशा ही आदर पाती है। जितना हमारा हौसला बुलंद होगा उतने ही लक्ष्य को हम प्राप्त कर पाएँगे। इस प्रकार से यह कविता मानवीय गुणों को अपनाकर अपना व्यक्तित्व विकास का संदेश देती है ।

Hope it helps u

Similar questions