Hindi poem for school magazine
Answers
Answered by
8
Answer:
see it is very nice poem on matrbhumi
HOPE IT WILL HELP YOU
Attachments:
Answered by
3
हिन्दी कविता
दोस्ती पर कविता मेरा सच्चा साथी
मैं यादों का
किस्सा खोलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत
याद आते हैं….
मैं गुजरे पल को सोचूँ
तो, कुछ दोस्त
बहुत याद आते हैं….
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.
सबकी जिंदगी बदल गई,
एक नए सिरे में ढल गई,
किसी को नौकरी से फुरसत नहीं|
जल ही जीवन कविता
जल ही जीवन जल सा जीवन, जल्दी ही जल जाएंगे ,
अगर न बची जल की बूंदें, कैसे प्यास बुझाओगे।
धरती पर सबसे बहुमूल्य रत्न जल है,
जो प्रकृति के द्वारा मानवता के लिए अनमोल उपहार है।
जल की एक भी बूंद को बरबाद न करें
सुधारे गलती व अपनी भूल
हम न सुधरे या न सुधरे समाज
तो प्यासे ही गँवाएंगे अपनी जान |
Similar questions