Hindi, asked by anmol2220, 2 months ago

hindi poem on baisakhi in hindi pls send easy​

Answers

Answered by ashokshivhare
1

Answer:

बैसाखी का त्यौहार

देखो है आया बैसाखी का त्यौहार

चारों तरफ है छाई फसल की बहार

बल्ले बल्ले है आया बैसाखी का त्यौहार !

चलो मिलके डालें भंगड़ा यार

अब कटेंगी फसलें हमारी

अब होंगी खुशियाँ न्यारी

वाह वाह आया बैसाखी का त्यौहार !

आओ सब मनाएं ये खुश्वार।

Answered by franktheruler
0

बैसाखी विषय पर हिंदी में कविता निम्न प्रकार से लिखीं गई है

बैसाखी का त्योहार

आया बैसाखी का त्योहार,

चारों ओर छाई फसलों की बहार।

आओ वीरो भंगड़ा करे साथ साथ।

हो जाए हम सब एक साथ।

अब हम सब खुश होकर फसलें काटेंगे,

ढोल बजेंगे और हम झूमेंगे , नाचेंगे।

मौसम भी होगा रंगीला,

कोई न होगा अकेला।

आया बैसाखी का त्योहार,

चारों ओर छाई फसलों की बहार।

Similar questions