hindi poem on diwali
Answers
दीप के दिव्यार्थ का,
देहरी पर दीप एक जलता रहे,
अंधकार से युद्ध यह चलता रहे,
हारेगी हर बार अंधियारे की घोर-कालिमा,
जीतेगी जगमग उजियारे की स्वर्ण-लालिमा,
दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है,
कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है,
आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए,
प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए!!
झिलमिल रोशनी में निवेदित अविरल शुभकामना
आस्था के आलोक में आदरयुक्त मंगल भावना!!!
Answer:
दिवाली पर निबंध⤵
दिवाली का त्योहार रोशनी का त्योहार है इस त्यौहार की वजह से हमारे पूरे पृथ्वी पर रोशनी आता है छोटे-छोटे बच्चे पटाखे जलाते हैं और घर में लक्ष्मी और गणेश की पूजा होती है पुरानी कथाओं के अनुसार दिवाली के दिन श्री राम जी 14 वर्ष के वनवास के बाद रावण का अंत करके वापस लौटे थे महल में और इससे हमें यह संकेत मिलता है कि हमेशा बुराई का अंत होता है और अच्छाई और सत्य विजय पाता है और हमारे जीवन में खुशहाली और रोशनी लाता है इसलिए दिवाली के रात में सभी घरों में दिए कैंडल से रोशनी के सजाया जाता है हमारे जीवन में हमेशा रोशनी रहे और बच्चे लोग खुशियां बनाते हैं पटाखे जलाते और देवी लक्ष्मी और श्री गणेश हमारे घर में प्रवेश करते हैं और देवी लक्ष्मी श्री गणेश प्रवेश करते हैं इसी वजह से दिवाली के पहले घर की सफाई होती है सारे भगवान का स्वागत करने के लिए और हमेशा जीवन में खुशहाली आए भगवान से यही दुआ है हमारीI