hindi poem on mahila diwas
Answers
Answered by
2
your answer is in the image.
Attachments:
Answered by
0
hindi poem on mahila diwas
Answer:
महिला दिवस, 8 मार्च को बनाया जाता है | इस दिन दुनियाँ भर की महिलाओं को सम्मान दिया जाता हैं|
नारी तुम आस्था हो तुम प्यार, विश्वास हो,
टूटी हुयी उम्मीदों की एक मात्र आस हो,
अपने परिवार के हर जीवन का तू आधार हो,
इस बेमानी से भरी दुनिया में एक तुम ही एक मात्र प्यार हो,
चलो उठों इस दुनिया में अपने अस्तित्व को संभालो,
सिर्फ एक दिन ही नहीं,
बल्कि हर दिन नारी दिवस मना लो।
कुछ माँगा नहीं,कुछ चाहा नहीं,
बदला बस खुद को,कि रिश्ता टूट ना जाये कहीं.
आदतों को बदला,चाहतों को बदला,
भले मेरे अरमानों ने,अपनी करवट को बदला.
समन्दर की एक बूंद बन जाऊं भले,
बस समन्दर में मेरा अस्तित्व तो रहें.
धूल का एक कण भी में बन ना सकी,
मेरे त्याग की ओझल हो गई छबि.
Similar questions