English, asked by brainlycom4, 1 year ago

hindi poem on mehnath ( hardwork) of 25 lines


beautiful68: how are u...
beautiful68: how r u doing...??
FuturePoet: Hello
FuturePoet: I am fine and you
FuturePoet: How many questions did you answered
FuturePoet: ????
beautiful68: sorry
beautiful68: i was answering questions
beautiful68: i have totally answered 820 answers
beautiful68: n u dear ?_

Answers

Answered by beautiful68
3
❣ HOLA MY DEAR SWEET BUDDY ❣

HARD WORK POEM :


मेहनत करने वाले की तो ,
बात निराली होती है ।
जो करते है आलस उनकी,
किस्मत खाली होती है ।।

चिड़िया धुन की पक्की जिसका,
समय भी स्वागत करता है ।

कौआ केवल बैठा बैठा ,
कांव कांव ही करता है ।।

श्रम निष्ठा की मंजिलें भी,
जग में दासी में होती है ।
जो करते है आलस उनकी,
किस्मत खाली होती है ।।

सबसे हिलमिल, प्रेम भाव से,
मेहनत के पथ कदम बढ़ाएं।
मन में सच्ची मानवता रख,
हम नूतन इतिहास बनाएं ।।

चींटी दाना चुग चुग जीवन,
आगे बढ़ती जाती है ।
जो करते है आलस उनकी,
किस्मत खाली होती है ।।

बहुत हुआ आलस का जीवन,
जाग उठो, उस ओर चलो ।
जाग उठे हो, निद्रा त्यागो ,
जल्दी जल्दी भोर चलो ।।

मंजिल का कर जिसने चूमा,
बात उसी की होती है ।
जो करते है आलस उनकी,
किस्मत खाली होती है ।।

★ HOPE IT HELPS - FOLLOW ME IF U LIKE !!! ★

FuturePoet: Nice
beautiful68: thanks sista
FuturePoet: Welcome and come to comment section of this question
beautiful68: yeah
FuturePoet: Sissy you there
Similar questions