hindi poem on mehnath ( hardwork) of 25 lines
beautiful68:
how are u...
Answers
Answered by
3
❣ HOLA MY DEAR SWEET BUDDY ❣
HARD WORK POEM :
मेहनत करने वाले की तो ,
बात निराली होती है ।
जो करते है आलस उनकी,
किस्मत खाली होती है ।।
चिड़िया धुन की पक्की जिसका,
समय भी स्वागत करता है ।
कौआ केवल बैठा बैठा ,
कांव कांव ही करता है ।।
श्रम निष्ठा की मंजिलें भी,
जग में दासी में होती है ।
जो करते है आलस उनकी,
किस्मत खाली होती है ।।
सबसे हिलमिल, प्रेम भाव से,
मेहनत के पथ कदम बढ़ाएं।
मन में सच्ची मानवता रख,
हम नूतन इतिहास बनाएं ।।
चींटी दाना चुग चुग जीवन,
आगे बढ़ती जाती है ।
जो करते है आलस उनकी,
किस्मत खाली होती है ।।
बहुत हुआ आलस का जीवन,
जाग उठो, उस ओर चलो ।
जाग उठे हो, निद्रा त्यागो ,
जल्दी जल्दी भोर चलो ।।
मंजिल का कर जिसने चूमा,
बात उसी की होती है ।
जो करते है आलस उनकी,
किस्मत खाली होती है ।।
★ HOPE IT HELPS - FOLLOW ME IF U LIKE !!! ★
HARD WORK POEM :
मेहनत करने वाले की तो ,
बात निराली होती है ।
जो करते है आलस उनकी,
किस्मत खाली होती है ।।
चिड़िया धुन की पक्की जिसका,
समय भी स्वागत करता है ।
कौआ केवल बैठा बैठा ,
कांव कांव ही करता है ।।
श्रम निष्ठा की मंजिलें भी,
जग में दासी में होती है ।
जो करते है आलस उनकी,
किस्मत खाली होती है ।।
सबसे हिलमिल, प्रेम भाव से,
मेहनत के पथ कदम बढ़ाएं।
मन में सच्ची मानवता रख,
हम नूतन इतिहास बनाएं ।।
चींटी दाना चुग चुग जीवन,
आगे बढ़ती जाती है ।
जो करते है आलस उनकी,
किस्मत खाली होती है ।।
बहुत हुआ आलस का जीवन,
जाग उठो, उस ओर चलो ।
जाग उठे हो, निद्रा त्यागो ,
जल्दी जल्दी भोर चलो ।।
मंजिल का कर जिसने चूमा,
बात उसी की होती है ।
जो करते है आलस उनकी,
किस्मत खाली होती है ।।
★ HOPE IT HELPS - FOLLOW ME IF U LIKE !!! ★
Similar questions