Hindi, asked by somnathgorai89, 10 months ago

hindi poem on school

Answers

Answered by amulya43
7

Answer:

यह हमारा विद्यालय है,

शिक्षा का उत्तम आलय है।

पढ़ते यहां हम सब बच्चे

नियम-रीति में हैं सब सच्चे।

इंग्लिश यहां सिखाई जाती है

हिन्दी यहां पढ़ाई जाती है।

गणित यहा समझाई जाती है

कला यहा सिखलाई जाती है।

शिक्षक सभी गुणी विद्वान

देते विद्या का नित दान।

भाईचारे की शिक्षा देते

देशभक्ति का पाठ पढ़ाते।

यहां अनुभवी हैं सब शिक्षक

मानवता के जो हैं संरक्षक।

वे करते सबकी अच्छी देखभाल

उन्हें अनुशासन का है खयाल।

खेलकूद में सबसे अच्छे

हमारे विद्यालय के बच्चे।

हमारी प्राचार्य सबसे अच्छी

कर्तव्यपरायणी सीधी-सच्ची।

ये शिक्षा का उत्तम आलय है

यह हमारा विद्यालय है।

Answered by senthilkaviele
0

Answer:

नया-नया स्कूल खुला है / रमेश तैलंग

नया-नया स्कूल खुला है

चलो पढ़ाई करने को।

छोड़ो झगड़ा, वक्त पड़ा है

बहुत लड़ाई करने को।

क ख ग से क्ष त्र ज्ञ तक?

जल्दी-जल्दी पढ़ना है,

ए बी सी डी पढ़कर हमको

सबसे आगे बढ़ना है,

पढ़-लिखकर ही लोग मिलेंगे

हमें बड़ाई करने को।

mark me as brainliest and thank my answers

Similar questions