Hindi poem swach bharat for class 5th
Answers
Answered by
4
गंदा न करो भारत को, ये मेरे भारत को,
स्वच्छ ही रहने दो भारत को तेरे मेरे भारत को ।
साफ करो अपने घर मुल्क को, और डालो सिर्फ कूड़ा डिब्बों में
मच्छर वैरस हो न उत्पन्न फैले न आस पास में ।
बुखार, डेंग्यू न होंगे, बीमार ही न हम पड़ेंगे
पैसे भी बचे सब लोगों का, सुख चैन बने रहे परिवार में ।
पिशाव टॉइलेट न करे पब्लिक में
अपने ही घर में बनवायेँ एक शौचालय छोटीसी
इज्जत बनाए रखे तेरी प्यारी घरवाली की ।
पिओ पानी स्वच्छ छान मार फ़िल्टर से
न गंदा करो जल प्रदूषण से
न मिलाओ कृपया रसायन गंदगी सुघटया (प्लास्टिक)
आये पानी रसोई में शुद्ध, लाते हुए हज़ार खुशियाँ ।
तब होय स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत
रखे हमेशा इसे साफ सुथरा, सांस लो मन भरा ।
स्वच्छ ही रहने दो भारत को तेरे मेरे भारत को ।
साफ करो अपने घर मुल्क को, और डालो सिर्फ कूड़ा डिब्बों में
मच्छर वैरस हो न उत्पन्न फैले न आस पास में ।
बुखार, डेंग्यू न होंगे, बीमार ही न हम पड़ेंगे
पैसे भी बचे सब लोगों का, सुख चैन बने रहे परिवार में ।
पिशाव टॉइलेट न करे पब्लिक में
अपने ही घर में बनवायेँ एक शौचालय छोटीसी
इज्जत बनाए रखे तेरी प्यारी घरवाली की ।
पिओ पानी स्वच्छ छान मार फ़िल्टर से
न गंदा करो जल प्रदूषण से
न मिलाओ कृपया रसायन गंदगी सुघटया (प्लास्टिक)
आये पानी रसोई में शुद्ध, लाते हुए हज़ार खुशियाँ ।
तब होय स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत
रखे हमेशा इसे साफ सुथरा, सांस लो मन भरा ।
kvnmurty:
click on thanks button above pls;;select best answer
Similar questions