Hindi, asked by sangitanahar, 1 year ago

Hindi poem written by you

Answers

Answered by saiprasad8389brainly
3

कभी दो हमें भी यह मौका, 

सजदे में तेरे झुक जाएं हम,

लेके हाथ तेरा हाथों में, 

प्यार की चूड़ियाँ पहनाएं हम 

कभी दो हमें भी यह मौका,

कभी दो हमें भी यह मौका, 

ज़ुल्फों की छाँव में रहने का,

तेरे कानों में गुफ़्तगू कहने का, 

कभी दो हमें भी यह मौका,

कभी दो हमें भी यह मौका, 

होठों से होठ मिलाने का, 

तेरी बाहों में सो जाने का, 

रात में तेरे ख्वाबों में जी लेने का, 

कभी दो हमें भी यह मौका,

कभी दो हमें भी यह मौका, 

शाम के एहसास का, 

गहरे से जज़्बात का, 

आँखों में डूब जाने का, 

कभी दो हमें भी यह मौका,

कभी दो हमें भी यह मौका, 

नज़्म में तुझको दिल दे जाने का, 

ग़ज़ल में तेरे गीत गुनगुनाने का, 

सुरों की ज़िन्दगी में तेरे शामिल हो जाने का, 

कभी दो हमें भी यह मौका,

कभी दो हमें भी यह मौका, 

ज़िन्दगी की मुकम्मलता का, 

दुल्हन बन के तुम्हारे घर आजाने का, 

सुहाग की सेज पर हमको प्यार जताने का, 

कभी दो हमें भी यह मौका,

कभी दो हमें भी यह मौका, 

सुबह आँख खुले तो तेरे दीदार का, 

बाहों में सुलगते से जिस्म का, 

मांग में तेरी सिन्दूर भर देने का, 

कभी दो हमें भी यह मौका, 

खुदको जाता देने का, 

अपना प्यार दिखने का, 

कभी दो हमें भी यह मौका

-गौरव

plzzz mark it as brainlist answer

Similar questions