Hindi question and answer

Answers
Answer:
we use wood to build houses, furniture, etc.....
Explanation:
तो चलिए जानते हैं की आखिर एक अच्छे इंसान को कैसा होना चाहिए। हम सभी ये जानते हैं कि हमें अच्छे और नैतिक गुण अपनाने चाहिए और एक अच्छा इंसान बनना चाहिए। कभी-कभी जाने-अनजाने हम ये पता लगाने की कोशिश भी किया करते हैं कि क्या हम अच्छे इंसान हैं?
क्योंकि हमें हमारी अच्छाइयों और बुराइयों का अंदाज़ा तो होता है, लेकिन हालातों और समय की दुहाई देकर हम अक्सर इस ओर ध्यान देने से कतराते रहते हैं।
हम में से हर कोई चाहता हैं कि हम सबकी मदद करें, सच का साथ दें और सबका भला सोचें और आज जब ये सवाल हमारे सामने आ ही गया है कि एक अच्छे इंसान को कैसा होना चाहिए, तो क्यों ना इसके जवाब ढूंढ़े जाएँ।
आज कुछ सवालों के जवाब देकर हम ये जानते हैं कि क्या हम अच्छे इंसान हैं और कौनसी खूबियों को खुद में शामिल करके हम एक अच्छे इंसान बन सकते हैं।
Q.1) क्या अच्छे इंसान को आप जैसा होना चाहिये?
सबसे पहला सवाल आप अपने आप से यही पूछिए कि क्या अच्छे इंसान को आप जैसा होना चाहिए? ऐसा सवाल करके आप खुद के बारे में जान सकेंगे कि आप में अच्छाइयां क्या क्या है, आपकी कौनसी आदतें बुरी हैं, आप खुद में क्या पसंद करते हैं जिसे आप हर व्यक्ति में देखना चाहते हैं और आपको खुद में ऐसा क्या नापसंद है जो आप किसी भी व्यक्ति में नहीं देखना चाहते।
ऐसे सवाल आपको अपने बारे में बहुत कुछ बता देंगे और आप ये समझ पाएंगे कि आपको क्या अपनाने और क्या छोड़ने की ज़रूरत है ताकि आप एक अच्छे इंसान बन सकें और हमेशा बने रह सकें।
ये आप स्वयं ही तय कर सकते हैं कि अच्छा इंसान कैसा होता है इसलिए सबसे पहले आप इस कसौटी पर खुद का आकलन कर लीजिये।
Q.2)- क्या आप ईमानदार हैं?
ईमानदारी एक ऐसा गुण है जो किसी समय और काल का मोहताज नहीं होता और हर समय में इसका महत्व और जरुरत एक सी होती है। एक अच्छा इंसान वही है जिसमें ईमानदारी का गुण हो।
जिसे अपने हर कर्तव्य और अपने हर रिश्ते में ईमानदारी बरतना आता हो, जिसकी बातों में सच्चाई हो और बेईमानी और फरेब से जिसका दूर-दूर तक कोई वास्ता न हो। जो सच का साथ देता हो और ऐसा करते समय निडर रहता हो। अब खुद से पूछिए – क्या आप ईमानदार हैं?
Q.3)- क्या आप सबका सम्मान करते हैं?
एक अच्छा इंसान वो व्यक्ति है जो सबको सम्मान देता हो। चाहे परिचित हों या कोई अनजान व्यक्ति, सबसे इज्जत से पेश आता हो। बड़ों का सम्मान करता हो और छोटे के प्रति प्रेम रखता हो।
जो किसी भी परिस्थिति में, किसी भी उम्र के व्यक्ति का अपमान ना करें और शालीनता से व्यवहार करे, वही अच्छा इंसान है। अब खुद से पूछिए – क्या आप सबका सम्मान करते हैं?
Q.4)- क्या आप सबको समान समझते हैं?
एक अच्छा इंसान अपने जैसे हर एक व्यक्ति के प्रति समान भावना रखता है, सबको एक जैसा समझता है और किसी तरह का भेदभाव या तुलना नहीं करता है।
धर्म, जाति और आर्थिक स्तर पर किसी के व्यक्तित्व को आंकने की बजाए, एक अच्छा इंसान दूसरे लोगों की भावनाओं और व्यवहार को महत्व देता है। अब आप खुद से सवाल कर सकते हैं – क्या आप सबको समान समझते हैं?
Q.5)- क्या आप सबका भला सोचते हैं?
एक अच्छा इंसान हर समय सबके हित के बारे में सोचता है। उसका प्रयास यही होता है कि सबका भला हो और उसकी बातों से किसी को ठेस ना लगे बल्कि वो अपनी कोशिशों से लोगों को खुश कर सके। किसी की सफलता से जलना और किसी की तकलीफ में खुश होना एक अच्छे इंसान को नहीं आता।
वो अपनी खुशियों में सबको शामिल करना चाहता है और सबके गमों में साथ खड़ा रहता है। अब आप सोचिये – क्या आप सबका भला सोचते हैं?
Q.6)- क्या आप जिम्मेदार हैं?
एक अच्छा इंसान अपनी जिम्मेदारियों को सहर्ष अपनाता है और उन्हें बखूबी निभाने की हर संभव कोशिश भी करता है। जिम्मेदारी चाहे परिवार की हो, समाज के प्रति हो या दुनिया के प्रति हो, अपने हर रिश्ते को बेहतर तरीके से निभाने और हर उतार-चढ़ाव में संभालने की ज़िम्मेदारी एक अच्छा इंसान सहज ही स्वीकार लेता है। अब आप खुद से पूछ सकते हैं- क्या आप जिम्मेदार हैं?
Q.
उसका यकीन इस बात में होता है कि भूलों को भूल जाओ और अपनों को याद रखो। अब आप खुद से पूछिए – क्या आप में माफ करने की उदारता है?
एक अच्छे इंसान को कैसा होना चाहिए, ये तो आपने जान लिया है, लेकिन इनके अलावा भी एक अच्छे इंसान में बहुत सी खूबियां मौजूद होती हैं जिन्हें आप खुद में या अपने आसपास के लोगों में देख सकते हैं। आज हमने खुद से जो सवाल किये हैं, उनसे हमें इतना तो पता चला ही है कि हम कैसे हैं- और हम कैसे बनना चाहते हैं।
तो अब, देर किस बात की। अपने इन जवाबों के साथ अपने लिए अच्छे इंसान की वो सारी खूबियां इकट्ठी कर लीजिए, जिन्हें आप खुद में देखना चाहते हैं।
अच्छे इंसान की एक ऐसी खूबी भी है, जिसे अपनाकर आप बाकी सारी अच्छाइयों को भी अपनी तरफ बुला सकते हैं, और वो खूबी है-- हर इंसान में छिपी अच्छाई को देख पाना और उसे सराहना। अगर आप ऐसा नजरिया अपना लेंगे तो बहुत सारी अच्छाइयां आप में खुद-ब-खुद आ जाएँगी।