Hindi, asked by Darshi777, 3 months ago

Hindi Question:
दिए गए अनुच्छेद में सर्वनाम शब्द पहचानकर लिखिए।
मैं बड़ा होकर अपने देश के लिए कुछ करना चाहता हूँ। मुझे देश का सैनिक बनना है। मेरे पिताजी आर्मी में एक ऑफिसर हैं। मैं उन्हीं की तरह बनूँगा । वे हमेशा मुझसे कहते हैं, अनुशासन का जीवन में बड़ा महत्व है। हमें अपना काम स्वयं
करना चाहिए और निडर होकर आगे बढ़ते रहना चाहिए।​

Answers

Answered by swayamprava12
7

प्रश्न:

दिए गए अनुच्छेद में सर्वनाम शब्द पहचानकर लिखिए।

मैं बड़ा होकर अपने देश के लिए कुछ करना चाहता हूँ। मुझे देश का सैनिक बनना है। मेरे पिताजी आर्मी में एक ऑफिसर हैं। मैं उन्हीं की तरह बनूँगा । वे हमेशा मुझसे कहते हैं, अनुशासन का जीवन में बड़ा महत्व है। हमें अपना काम स्वयं

करना चाहिए और निडर होकर आगे बढ़ते रहना चाहिए।

उत्तर:

मैं, कुछ, मुझे, वे और स्वयं सर्वनाम शब्द है।

ऊपर लिखे अनुच्छेद में, जो मोटे काले शब्द है, वही सर्वनाम शब्द है।

कुछ जानने के लिए:

सर्वनाम:

संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किए जाने वाले शब्द सर्वनाम कहलाते है।

  • मैं, हम, तू, तुम, आप, यह, वह, कोई, कुछ, कौन, क्या, जो, सो, आदि सर्वनाम शब्द है।

सर्वनाम के भेद:

सर्वनाम के छह भेद होते हैं -

. पुरुषवाचक सर्वनाम

. निश्चय वाचक सर्वनाम

. अनिश्चयवाचक सर्वनाम

. संबंधवाचक सर्वनाम

. प्रश्नवाचक सर्वनाम

. निजवाचक सर्वनाम

[hey darshi, please unfollow nibeditgmailcom account cause that's my old account and is no more used by me]

✌️आशा है की उत्तर मददगार

बने दोस्त✌️

Similar questions