Hindi question write in copy in Hindi
Answers
Answer:
मै अपनी परीक्षा के पहले दस पंधरा दिन अपनी सारी किताबे पुरी कर के रहती हु उसके बाद हर दिन मै पडती हू अगर कोई सवाल मेरे ध्यान में नही आ रहा हो तो मै उसे 3-4 बार लिखकर ध्यान मे रहती हु जिसके वजेसे मेरा परीक्षा के दिन एक बार पडकर जाने के बाद मुझे परीक्षा के वक्त पर सब कुछ याद हो जाता है ऐसेही मे अपने परीक्षा के लिए मेहनत करती हु
आशा करती हू आपको ये पसंद आ गया हो
अगर इस्का जवाब हा है तो मुझे Brainlist कीजिए
धन्यवाद
Answer:
मैं अपनी परीक्षा के लिए वास्तव में कठिन अध्ययन करूंगा। पहले कुछ दिनों में मैंने जो सीखा है उसका अध्ययन और संशोधन करूंगा। फिर उसके बाद मैं यह देखकर खुद का परीक्षण करूंगा कि मैंने जो पढ़ा है उससे मुझे कितना पता है और अगर मैं जवाब नहीं देता तो मैं पांच बार अभ्यास करूंगा और फिर तब तक संशोधित करूंगा जब तक कि मैं पूर्ण न हो जाऊं। अब मैं अपनी परीक्षा के लिए तैयार हूं और मुझे यकीन है कि मैं परीक्षा में सफल हो जाऊंगा।