hindi report writing on covid 19 only hindi
Answers
Explanation:
खास बातें
देश में संपूर्ण लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आज देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 60, दिल्ली में 51, मध्यप्रदेश में 16, आंध्र प्रदेश में 15, कर्नाटक में छह और राजस्थान में पांच नए मामले सामने आए हैं। पुणे में 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हो गई। आज इंदौर में एक की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 773 नए मामले सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 5274 हो गई। जिसमें से 4714 सक्रिय हैं, 411 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 149 लोगों की मौत हो चुकी है। पढ़िए भारत में कोरोना
दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल की दो महिला चिकित्सकों के साथ मारपीट करने वाला गिरफ्तार
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के आपातकालीन विभाग में तैनात और गौतम नगर में रहने वाली दो महिला डॉक्टरों के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सफदरजंग अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर मनीष चौधरी के मुताबिक मारपीट की यह घटना रात लगभग 9:30 बजे हुई जब दोनों फल खरीदने के लिए बाहर गई थीं। उन्होंने बताया कि इस दौरान पड़ोसी ने चीखते हुए कहा कि वह यहां कोरोना फैला रही हैं। जब महिला चिकित्सकों ने इसका विरोध किया तो पड़ोसियों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की दी है।