Hindi, asked by snehakushwaha379, 10 months ago

hindi samvad lekhan between two friends and use maximum 5 idiom​

Answers

Answered by roshan7769
3

Explanation:

राम:-अरे रमेश तुम यहां क्या कर रहे हो??

रमेश:-कुछ नहीं यार आज तो घर की मुर्गी दाल बराबर है।

राम:-हां यार एक अनार सौ बीमार।

रमेश:-लेकिन जैसे ही मैं उसके घर पहुंचा और नौ दो ग्यारह हो गया।

राम:-हां यार आजकल का जमाना चल रहा है कि मुंह में राम बगल में छुरी।

रमेश:-अरे राम, मैं तो तुम्हारी बात सुनकर फूले न समाए।

राम:-ठीक है अब मैं चलता हूं बहुत देर हो गई।

Similar questions