hindi samvad lekhan viklang vyakti. 4 - 5 dialoges each
Answers
हिंदी संवाद लेखन – विकलांग व्यक्ति
सामान्य व्यक्ति — नमस्ते भैया कैसे हो?
विकलांग व्यक्ति — नमस्ते भैया ठीक हूं।
सामान्य व्यक्ति — आपके पैर में क्या हो गया?
विकलांग व्यक्ति — मैं जब छोटा था तो मेरे पैर में पोलियो हो गया, इस कारण मैं अब चलने-फिरने में असमर्थ हूं और वैसाखी का सहारा लेकर चलता हूं।
सामान्य व्यक्ति — फिर तो आपको जीवन में बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ता होगा।
विकलांग व्यक्ति — तकलीफें होती तो है। लेकिन इन्हीं तकलीफों से लड़कर जिंदगी को को बिताना है।
सामान्य व्यक्ति — आप को सरकार की तरफ से कोई सहायता मिलती है।
विकलांग व्यक्ति — मासिक विकलांग पेंशन मिलती है। एक हजार रूपये महीना।
सामान्य व्यक्ति — आप क्या काम करते हो।
विकलांग व्यक्ति — एक ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता हूं। आठ हजार रुपये महीना वेतन है।
सामान्य व्यक्ति — यह वेतन तो बहुत कम है, आपका गुजारा कैसे हो पाता है?
विकलांग व्यक्ति — फिर क्या किया जा सकता है, विकलांग व्यक्ति को कोई आसानी से काम नहीं देता है। सरकारी नौकरी भी नहीं लग पाई। इसके लिए इतने कम वेतन में ही काम करना पड़ता है।
सामान्य व्यक्ति — सरकार को आपके रोजगार के लिए कुछ और अच्छे कदम उठाने चाहिए।
विकलांग व्यक्ति — हां मैं भी ऐसा ही सोचता हूं लेकिन अभी तक हमारी भलाई के लिये कुछ विशेष नही हुआ। अब आस टूटने लगी है।
सामान्य व्यक्ति — आप हिम्मत मत हारो, आपके लिये और आपके जैसे लोगों के लिये जरूर कुछ अच्छा होगा।
विकलांग व्यक्ति — हाँ, बस उम्मीद का ही सहारा है।
सामान्य व्यक्ति — अच्छा भैया। चलता हूँ, फिर मिलेंगे। नमस्ते।
विकलांग व्यक्ति — नमस्ते भैया।