Hindi, asked by roshanreddy2007, 2 months ago

hindi sikhne ki aavashyakta ke baare mai batate hue mitr ko patr likhiye

Answers

Answered by XitswourldqueenX
1

Answer:

अशोक कुमार,

कृष्ण कुंज, पवन विहार

दादर, मुंबई

दिनांक: 18/11/2014

प्रवीण कुमार,

सेवा सदन,

हिसार, हरियाणा

आदरणीय भ्राताश्री,

सप्रेम नमस्कार,

मैं यहाँ कुशलतापूर्वक हूँ तथा आपके एवं माँ और पिताजी की कुशलता की कामना करता हूँ | जैसाकि आप जानते हैं मेरा विद्यालय और छात्रावास में अब मन लग गया है | यहाँ का शिक्षा का स्तर काफी अच्छा है और छात्रावास के अनुशासन के कारण मेरी पढाई और खेलकूद दोनों नियमित हो गए हैं | इसका मुझे काफी लाभ मिल रहा है | एक अच्छे मित्र की कमी थी वो भी दो सप्ताह पहले पूरी हो गयी |

मेरा नया मित्र किशोर मेरी कक्षा में ही है | वह राजस्थान का है व उसने दो सप्ताह पहले ही विद्यालय में प्रवेश लिया है | छात्रवास में हम दोनों एक ही कमरे में रहते हैं | इन दो सप्ताहों में उसने अपने अनुशासित जीवन, हंसमुख स्वभाव और कठोर परिश्रम की क्षमता से मुझे अत्यधिक प्रभावित किया है | वह किसी भी परिस्थिति में रात के दस बजे के बाद नहीं जागता और प्रातः काल पाँच बजे से पहले उठना तय है | छः बजे तक उसके व्यायाम का समय होता है | वह साथ में मुझे भी ले जाता है | मैं आलस्य करूं तो भी किसी न किसी तरह से मुझे नींद से जगाकर व्यायाम के लिए ले ही जाता है | इससे मेरे आराम पसंद जीवन पर शुरू में असर तो पड़ा पर अब काफी लाभ दिखने लगा है |

Answered by danger7537
1

Answer:

this is your answer hope it helps you

Attachments:
Similar questions