Hindi, asked by hardikriddhi, 1 year ago

Hindi slogans on conservation of forest

Answers

Answered by Adnan2406
22
Slogan 1: वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा.

Slogan 2: पेड़ो के बिना मेरे यार, जीवन में होगा अंधकार.

Slogan 3: अपना सच्चा धर्म निभाए, पेड़ बचाकर कर्तव्य निभाए.

Slogan 4: पेड़ लगाओ – पेड़ बचाओ, इस दुनिया को सुंदर बनाओ.

Slogan 5: हमारे पेड़ो का संरक्षण, हमारे भविष्य का संरक्षण.

Slogan 6: जब होंगे पेड़ सुरक्षित, तभी होगा हमारा कल सुरक्षित.

Slogan 7: पेड़ो को नष्ट होने से बचाओ. चलो अपना अब फर्ज निभाओ.

Slogan 8: कुदरत करे यही गुहार, पेड़ो को न काटो बार – बार.


Slogan 9: जागरूक बनिए, पेड़ो को काटने से बचिए.

Slogan 10: तभी साँस ले पाओगे, जब पेड़ो को बचाओगे.

Answered by kirankaurspireedu
1

Answer:

पर्यावरण का यह श्राप है

पेड़ काटना बहुत बड़ा पाप है !

हम सबने यह ठाना है प्रकृति

को हरे भरे पेड़ों से सजाना है !

अगर पेड़ काटकर ले जाएगा

तो गर्मी में छाया कहां से पाएगा !

Explanation:

छत्तीसगढ़ राज्य के वन विभाग द्वारा संयुक्त वन प्रबंधन के तहत ७८८७ ग्रामों में संयुक्त वन प्रबंधन समितियां गठित कि गई हैं जिन्हें ३३१९० वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र के देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संयुक्त वन प्रबंधन योजना के अंतर्गत वन क्षेत्रों में उत्पादित वनोपज में समितियों की हिस्सेदारी का प्रावधान है । इस राशि से समितियां अपने गावों में मूलभूत सुविधाओं के विकास तथा क्षमता विकास के कार्य करती है। छत्तीसगढ़ राज्य में २७ लाख से अधिक वनवासी, वनों की रक्षा संपूर्ण जिम्मेदारी से कर रहे हैं ।

छत्तीसगढ़ में कटते वनों और प्राकृतिक आपदाओं के कारण वन क्रमशः घटते जा रहे हैं, वनों की कमी से औसत वर्षा भी कम हुई है, परिणाम स्वरुप भूमि का जलस्तर भी कम हो रहा है। एक अध्ययन के अनुसार कांकेर में २९ वर्ग किलोमीटर, बस्तर में २३ वर्ग किलोमीटर, जशपुर में ९ वर्ग किलोमीटर और रायपुर में 10 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र कम हुए हैं। वनों की कमी से जलवायु में भी परिवर्तन हो रहा है।

#SPJ2

Similar questions