hindi.speech for class 1.in.hindi.in.easy language
Answers
हिन्दीकीदुनिया.com
भाषण
हमारे वेबसाइट पर 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज विद्यार्थियों के लिये अलग-अलग विषयों और सामाजिक मुद्दों पर विभिन्न प्रकार के भाषण उपलब्ध हैं। हमारे द्वारा तैयार किये गये यह भाषण काफी आसान तथा सरल है। जिनका आप भाषण प्रतियोगिताओं, संगोष्ठीयों तथा अन्य विभिन्न कार्यों में उपयोग कर सकते हैं। हमारे वेबसाइट पर उपलब्ध सभी भाषण सरल होने के साथ ही काफी ज्ञानवर्धक भी हैं।
भाषण क्या है?
कई बार लोगो द्वारा यह प्रश्न किया जाता है कि भाषण क्या है? या भाषण की परिभाषा क्या है? यदि सामान्य शब्दों में इसका उत्तर देना हो, तो हम कह सकते हैं कि “भाषण वह विधा है, जिसमें किसी विषय का धाराप्रवाह रुप में विवरण करते हुए, विचारों तथा तथ्यों को लोगो के सामने व्यक्त किया गया हो।”
हमारे वेबसाइट पर उपलब्ध भाषणों का बच्चों द्वारा स्कूलों तथा कॉलेजों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों, उत्सवों या अन्य सामान्य उत्सवों जैसे पाठ्योत्तर क्रिया-कलापों आदि में उपयोग किया जा सकता है।
हमारे द्वारा तैयार किये यह भाषण विभिन्न शब्द सीमाओं में उपलब्ध है। इन भाषणों को तैयार करते समय में हमने विभिन्न विषयों के महत्वपूर्ण तथ्यों को ध्यान में रखा है। इन भाषणों में आप अपनी आवश्यकता अनुसार परिवर्तन भी कर सकते हैं। यह भाषण किसी भी व्यक्ति द्वारा काफी आसानी से समझे और याद किये जा सकते हैं।