Hindi speech on ek gandhi machali sare talabh ko gandha kar deti hai
Answers
एक मछली सारे तालाब को गंदा कर देती है (अक्षयकुमार जाधव)
एक दिन सुबह मैं अखबार पढ़ रहा था जब मैंने एक बड़ी खबर पढ़ी । वह बड़ी खबर थी कि एक टीम क्रिकेट में हार रही थी और अंत में बहुत बुरी तरह से दूसरी टीम से हार गई । यह हुआ क्योंकि एक खिलाड़ी बहुत बुरी तरह से खेल रहा था । यह ऐसे हुआ क्योंकि वह खिलाड़ी पैसों के लिए लालच में जान-बूझकर खेला नहीं । अखबार में लिखा था कि वह खिलाड़ी बहुत मशहूर था और महान बल्लेबाज था पर उसको एक दिन एक आदमी ने पैसे दिए खेल में हार जाने के लिए । वह पैसों के लालच में खेला ही नहीं । इस घटना से दूसरे खिलाड़ियों पर भी प्रभाव पड़ा और उन पर भी संदेह और शक किया गया कि कुछ तो गड़बड़ है, दाल में कुछ काला ज़रूर है । एक खिलाड़ी ने बताया कि हार के एक दिन बाद वह खिलाड़ी जो पैसों के लालच में था , उसने एक बहुत शानदार और नई गाड़ी ली और अपने खिलाड़ी मित्र को बताया । फिर उसने एक बहुत मँहगा और विलासितापूर्ण भवन लिया ।
सब खिलाड़ी चौंक गए कि ऐसे कैसे हो सकता है ? हारने के बाद उसे इतना धन कैसे मिला? कई खिलाड़ियों ने पूछा और उसके बाद उस खिलाड़ी ने बता भी दिया और फिर तीन-चार खिलाड़ी भी पैसों के लालच में जानबूझकर बुरी तरह से खेले । कुछ ही दिनों में एक खिलाड़ि ही नहीं, कुछ और खिलाड़ी भी बहुत अमीर और धनी बन गए ।अब तो कई मीडिया वाले और पुलिस वालों को शक हुआ कि ऐसे कैसे हो सकता है । दूसरे जो खिलाड़ी थे, वे ईर्ष्यालु थे पर इसे उन्होंने गैरकानूनी माना । बात यहीं तक ही रुकी नहीं, सभी खिलाड़ियों ने दूसरे खिलाड़ियों का अनुकरण किया । सब टीम के खिलाड़ी पैसे लेकर यह काम करने लगे ।
फिर कई दिनों के बाद मीडिया के एक आदमी ने पता लगाया कि कोई इन सब लोगों को पैसे दे रहा है हारने के लिए । फिर न्यायालय में उन सब खिलाड़ियों पर केस हुआ और आखिर में उनको सज़ा मिली कि वे सब दस साल के लिए क्रिकेट नहीं खेल सकते और उनको जो धन मिला है, उसे भी वापिस लिया जाएगा । अखबार लेखक ने यह भी लिखा कि जिसने पैसे दिए वो आदमी अभी कहीं भाग गया और उसे ढूँढने की तलाश अभी भी चल रही है। उस आदमी को ढूँढने के बाद, उसे भी दंड मिलेगा न्यायालय से । फिर पुलिस सब खिलाड़ियों से जो क्रिकेट खेलते हैं पूछताछ करेगी । अगर उनका भी संबंध उस आदमी से होगा जो पैसा देता है हारने के लिए तो उन्हें भी सज़ा मिलेगी।
निष्कर्षस्वरूप , जिस खिलाड़ी ने यह बुरा किया , उसकी वजह से पूरी टीम को अपमान सहना पड़ा। सही कहा गया है कि एक मछली सारे तालाब को गंदा करती है ।