Hindi, asked by panwarayush492, 2 months ago

Hindi story based on rain in hindi long story ..​

Answers

Answered by studarsani18018
7

Answer:

एक बार की बात है एक गांव में भोलू नाम का एक किसान अपनी माँ के साथ रहता था। वह खेत में हल चला कर फसल उगाता जिससे अपना और अपनी माँ का गुजारा बड़ी मुश्किल से कर पाता था। वह सवभाव से बहुत सीधा और मेहनती था।

एक दिन भोलू अपने खेत की तरफ जा रहा था तभी उसका पड़ोसी मंगेश आ गया वह बहुत चालाक और कामचोर किस्म का व्यक्ति था। मंगेश भोलू से बोला उसको बाजार किसी काम से जाना है इसलिए आज वह उसका खेत जोत दे। भोलू सीधा था वह उसकी बात मान गया और मंगेश के खेत में काम करने पहुंच गया।

मंगेश भोलू को बेवकूफ बना कर खुद अपने घर जाकर सो गया जबकि भोलू ने सारा दिन उसका खेत जोता। शाम को मंगेश उठ कर आ गया और भोलू को जाकर धन्यवाद देने लगा।

लेकिन भोलू बोला यदि जरुरत पड़ने पर पड़ोसी काम नहीं आएगा तो कौन आएगा। इस बार बारिश नहीं हुई जिससे फसल ख़राब हो चली थी जिससे भोलू और ज्यादा ग़रीबी की हालत में आ गया।

उसके पास खाने के लिए पर्याप्त अनाज़ भी नहीं था जिससे उसने अपनी माँ से पूछा क्या मै कभी इतना धन कमा पाउँगा जिससे हमारा गुजारा सही से हो सके।

तब उसकी माँ भोलू का हौसला बढाती है और कहती है इसी तरह मेहनत कर और मेहनत का फल तुझे जरूर मिलेगा।

Answered by BhumiParab
1

Explanation:

iyyjdgstyautznv. zjyedkhxmbzutsutzkytuasy

Similar questions