Hindi, asked by pruthvi892, 1 year ago

Hindi story containing at least 15 idioms.

Answers

Answered by nausheen5
24
मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-
 

जीवन को चोरी की आदत थी। उसकी आदत ने माँ की नाक में दम कर रखा था।  माँ ने उसे सबक सिखाने की सोची। उन्होंने उसकी खिलौना कार यह कहकर छुपा दी कि किसी ने चोरी कर ली है। राम ने घर सिर पर उठा लिया। वह रोने लगा। माँ ने उसे कहा कि तुम्हें पता चला कि लोगों को कैसा लगता है, जब तुम उनकी पसंद चीज़ उठा लाते हो। जीवन अब अपनी गलती पर पछताने लगा। मगर चिड़िया चुग गई खेत, तो पछताने से फायदा क्या। वह अपनी गलती पर शर्मिंदा था। उसने माँ से माफी माँगी और कभी चोरी न करने का वादा किया। उसके वादे पर प्रसन्न होकर माँ ने उसकी कार उसे लौटा दी। वह खुशी से झूम उठा।

Similar questions