Hindi, asked by niful, 1 year ago

hindi story for class 3 about varno ki kahani unhi ki jubani

Answers

Answered by bhatiamona
3

एक गाँव में हिंदी नामक गडरिया रहता था उसके पास कुल 44 वर्ण थे | वह हमेशा साथ में ही रहते थे उनमे वर्ण दो नस्ल के थे एक नस्ल थी स्वर व दूसरी व्यंजन | स्वर नस्ल के 11 वर्ण थे व अ उनमें सबसे बड़ा व समझदार था | व्यंजन नस्ल के कुल 33 वर्ण थे व भी बहुत ही मिलनसार थे व एक दूसरे की सहायता करने के लिए हमेशा अग्रसर रहते थे | इनमें क नाम का वर्ण इनका सरदार था | हिंदी इन सब के वीच ख़ुशी ख़ुशी अपना जीवन बिता रहा था | वह उनको हमेशा झुण्ड में रहने की ही सलाह देता था व यह कहता था कि आपका झुण्ड ही आपकी ताकत है | वर्णों को भी यह बात समझ आ गई थी व सुखी जीवन व्यतीत कर रहे थे |

Similar questions