Hindi, asked by hemali2706, 11 months ago

hindi story patthar hatane ka inam​

Answers

Answered by PravinRatta
15

पत्थर हटाने का इनाम

यह कहानी छत्तीसगढ़ के रायपुर की है। वहां राकेश नाम का एक बहुत अमीर व्यक्ति रहता था। वह काफी बढ़ा व्यवसाई था। वह आमतौर पर अन्य प्रदेशों तथा विदेशों में व्यापार के संबंध में जाते रहता था।

उसके घर पर उसकी पत्नी और मां रहती थी। एक रात सभी लोग खाना खा कर सोने गए। तभी राकेश कि मां को दिल का दौरा पड़ा।

राकेश अपनी गाड़ी में मां को लेकर अस्पताल जाने लगा। रास्ते में एक गांव पड़ता था। जब वह वहां पहुंचा तो उसने देखा कि नक्सलियों ने रास्ते पर पत्थर रख दिया था जिससे रास्ता बंद हो गया था।

यह देखकर वह घबरा गया क्योंकि अगर वह समय पर अस्पताल नहीं पहुंचता तो उसकी मां की स्थिति गंभीर हो जाती।

तभी उसने जोरों से आवाज लगाई। आवाज सुन कर गांव वाले भागे चले आएं। स्थिति को समझकर सभी ने मिलकर पत्थर हटाया और रास्ता खाली किया।

राकेश जल्दी से अस्पताल पहुंचा जिसके बाद उसकी मां की जान बच गई। राकेश ने भगवान का शुक्रिया अदा किया और सोचा की अगर गांव वाले नहीं होते तब क्या होता।

अगले दिन राकेश ने गांव में जाकर पत्थर हटाने के लिए तथा मां कि जान बचाने के लिए गांव वालों को ईनाम में सभी को कपड़े और कुछ पैसे दिए जिसके बाद गांव वाले भी काफी प्रसन्न हो गए।

Answered by jigishaketan1110
2

Answer:

sorry I dont know the answer.

Similar questions