Hindi, asked by netrareddy97, 7 months ago

HINDI SUBJECT ENRICHMENT ACTIVITY - 2
संवाद लेखन
श्न किशन छुट्टियों में घूमने के लिए ओडिशा गया था, वहाँ पर उसने
नलग-अलग प्रकार की प्रसिद्ध नृत्यकला व अन्य प्रदर्शन कलाएँ (PERFORMING
RTS) देखीं | उन नृत्यकलाओं व प्रदर्शन कलाओं के बारे में किशन अपने मित्र
Tम को बता रहा है | दोनों के बीच इन कलाओं को लेकर हुई बातचीत को संवाद
के रूप में लिखिए।​

Answers

Answered by aunkarsingh177
4

Explanation:

किशन: हम तो घूमने गए थे|

किशन का दोस्त: अच्छी बातें हम भी जाएंगे|

किशन: कहां????

किशन का दोस्त: वह नहीं पता| पर पिताजी ने हमसे वादा किया था कि वह हमें ले जाएंगे|

किशन : अच्छा मैं बताता हूं कि मैं कहां-कहां घूम के आया हूं और मैंने क्या-क्या देखा है ••••••मैं जहां घूमने गया था वहां पर अलग-अलग प्रकार के प्रसिद्ध नृत्य हो रहे थे |

किशन का दोस्त : अच्छा तो तुमने क्या-क्या कलाएं देखे हैं हमें भी बताओ ?

किशन: हां हां क्यों नहीं नृत्य के साथ हमने गायिका व गायक भी देखें और अनेक प्रकार के प्रदर्शन और उनके कलाकारों को भी देखा है |

किशन का दोस्त :क्या क्या देखा तुमने ???????

किशन : नृत्य कार और कलाकार ,आर्टिस्ट्स और पेंटर इत्यादि ।

किशन का दोस्त :वाह ••••••••।

किशन : वाह का भोजन तो अधिक स्वादिष्ट था ।

किशन का दोस्त : वाह बहुत ही अच्छी जगह होगी ? कौन सी जगह थी वह ????

किशन : दिल्ली।

किशन का दोस्त : ऐसी जगहों पर जाने का मौका बार-बार नहीं मिलता हम भी पापा से बोलेंगे कि हमें वहां पर ले जाएं हम भी घूम कर आएंगे वहां पर ।

किशन : हां हां क्यों नहीं तुम भी जाना और तुमने सही बोला कि ऐसी जगह जाने का मौका बार-बार नहीं मिलता तुम भी घूम के आना वहां पर ।

किशन का दोस्त : चलो अब हमें कक्षा में जाना चाहिए वरना टीचर हमें डांट लगाएगी ।

किशन :हां हां चलो ।

Similar questions