Hindi, asked by AbdullahJalal, 5 hours ago

Hindi swamat please answer fast best answer will get brainliest, please do not spam only give answers​

Attachments:

Answers

Answered by saimore123
1

Answer:

अच्छा लगे तो ही brainliest करो

thank you!

Explanation:

व्यक्ति अपने रास्ते से भटक गया है जो समाज के लिए ठीक नहीं है। आदर्श महापुरुषों के जीवन चरित्र से हमें सबक लेकर उनके दिखाये रास्ते पर चलकर ही भविष्य को प्रकाशमय बनाया जा सकता है। ये बातें लखनऊ विश्वविद्यालय में समाज शास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष डा. जगमोहन वर्मा ने कहीं। वह बुधवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर आयोजित संयुक्त कार्यक्रम में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि आज का व्यक्ति जिस ओर जा रहा है और जिस तरह से सामाजिक मूल्यों का ह्रास हो रहा है वह समाज के व्यक्तित्व के लिए ठीक नहीं है। कहा कि आज हर व्यक्ति समाज की चिंता से दूर स्वयं की तरक्की के लिए बेताब है। समाज मजबूत बने और देश तरक्की करे तभी व्यक्ति भी आगे बढ़ सकेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक अजय कुमार लल्लू ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल और इंदिरा गांधी के सपने के भारत को पुन: स्थापित करना होगा। इसके लिए युवाओं को आगे आकर उनके चरित्र को आत्मसात कर उनके दिखाये राह पर चलना होगा। तभी हमारा देश, समाज और जनता सही रूप से तरक्की कर पायेगी। कार्यक्रम को डा. विजय सेन सिंह, दयानाथ निगम, नवल किशोर सिंह, उमेश्वर सिंह ने भी संबोधित किया। संचालन विनोद सिंह पटेल ने किया। इस दौरान उपेंद्र सिंह, राजू सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।

Similar questions