Hindi translation of class 8 Sanskrit chapter 13
Answers
पाठ आठ = संसारसागरस्य नायका:
कौन थे वे अज्ञात नाम वाले?
सैकड़ों, हजारों तालाब अचानक ही शून्य से उत्पन्न नहीं हुए। यह तालाब ही यहां संसार के सागर हैं। इन के आयोजन के लिए परदे के पीछे बनवाने वालों की इकाई और बनाने वालों की दहाई थी। यह इकाई और दहाई मिलकर के सैकड़ों अथवा हजारों बनाते थे।
परंतु पिछले 200 वर्षों में नई पद्धति के द्वारा समाज ने जो कुछ पढ़ा उस पढ़े हुए समाज के द्वारा इकाई दहाई और सैकड़ों यह सब शून्य में ही परिवर्तित कर दिए। उस पढ़े हुए समाज के मन में यह भी इच्छा नहीं पैदा हुई थी हम से पहले इस प्रकार के तालाबों को कौन बनाते थे।
इस प्रकार के कार्यों को करने के लिए ज्ञान की जो नई विधि विकसित हुई उस विधि से पहले भी इस तरह के कार्यों को मापने के लिए किसी के द्वारा प्रयास नहीं किया गया। आज यह जो अज्ञात नाम वाले हैं पहले वह बहुत प्रसिद्ध थे। निश्चित रूप से संपूर्ण देश में तालाब बनाए जाते थे और बनवाने वाले भी पूरे देश में रहते थे।