Hindi, asked by Boss44831, 9 months ago

Hindi Vachan badaliye 25 words

Answers

Answered by yadavreetesh52
0

1- जिसके पास उम्मीद है, वह हार कर भी नहीं हारता – अज्ञात |

2- श्रेष्ठ होना कोई कार्य नही बल्कि यह हमारी एक आदत है जिसे हम बार बार करते है। – अरस्तु

3- विजेता बोलते हैं कि मुझे कुछ करना चाहिए, जबकि हारने वाले बोलते हैं कि कुछ होना चाहिए – शिव खेरा

4- मैं हर कदम पर हारा हूँ, पर जन्मा केवल जीत के लिए हूँ। – एमर्सन

5- बड़ा सोचो, जल्दी सोचो, आगे की सोचो क्योंकि विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है – धीरुभाई अम्बानी

6- मैं कर सकता हूँ, यह विश्वाश है. केवल मैं ही कर सकता हूँ, यह अंधविश्वास है – अज्ञात Anmol Vachan in Hindi

7- बिना विश्वास के कोई काम हो ही नहीं सकता – नारायणदास

8- जब तक तुम स्वयं पर विश्वाश नहीं करते, परमात्मा में विश्वास कर ही नहीं सकते – विवेकानंद

9- यदि हम समाधान का हिस्सा नहीं हैं तो इसका मतलब यही है की हम खुद समस्या हैं – कहावत

10- प्राण देकर भी मित्र के प्राण की रक्षा करनी चाहिए। – बाणभट्ट

11- जो काम पड़ने पर सहायक होता है, वही मित्र है – दीर्घनिकाय

12- अभागों के मित्र नहीं होते। एमर्सन Anmol Vachan in Hindi

13- मित्र को प्रकृति की उत्कृष्ट कृति माना जा सकता है –अमरसन

14- लोहे के गर्म होने का इन्तजार मत करो बल्कि अपनी तपन द्वारा इसे गर्म बनाओ यानि समय का इन्तजार मत करो बल्कि ऐसी कोशिश करो की समय आपके अनुकूल हो जाये। – विलियम बी स्प्रेग

15- किसी को अपना बनाने के लिए हमारी सारी खूबियां भी कम पड़ जाती हैं, जबकि किसी को खोने के लिए एक कमी ही काफी है – अज्ञात

16- मिलने पर मित्र का आदर करो, पीठ पीछे प्रशंसा करो और आवश्यकता के समय उसकी मदत करो। – जातक कथा Anmol Vachan in Hindi

17- सभी गलत कार्य मन से उपजते हैं। अगर मन परिवर्तित हो जाये तो क्या गलत कार्य ठहर सकता है। – महात्मा बुद्ध

18- मित्रों का चुनाव सावधानी से करें क्योंकि हमारे व्यक्तित्व की झलक हमारे उन मित्रों से भी मिलती हैं जिनकी संगत से हम दूर रहते हैं। – कहावत

19- अभिव्यक्ति की कुशल शक्ति ही तो कला है। – मैथिलीशरण गुप्त

20- कला का सत्य जीवन की परिधि में सौंदर्य के माध्यम द्वारा व्यक्त अखंड सत्य है. – महादेवी वर्मा Anmol Vachan in Hindi

21- कला प्रकृति की सहायता करती है और अनुभव कला की. – टामस फुलर

22- महान लोगों को हमेशा ही सामान्य मन से हिंसक विरोध का सामना करना पड़ता है। -अल्बर्ट आइंस्टीन

23- पिता की सेवा अथवा उनकी आज्ञा का पालन करने से बढ़कर और कोई धर्माचरण नहीं है.-वाल्मीकि

24- पिता ही महान देवता है. –अज्ञात Anmol Vachan in Hindi

25- हम अपने माता-पिता नहीं चुन सकते, परंतु हम माता पिता का चयन होते हैं. – अज्ञात

26- पहले आपको खुद बदलना होगा, जैसा की आप दुनिया को देखना चाहते है। – महात्मा गाँधी

27- चिड़चिड़ेपन को हमें हीनता की भावना का लक्षण समझना चाहिए. एल्फ्रेड एडलर

28- आप जीवन में जो कुछ भी चाहते है वे प्राप्त कर सकते है बस आप दुसरे लोगो की मदद करना शुरू कर दे। – जिग जिगलर

29- कोई भी व्यक्ति तुम्हें बिना तुम्हारी सहमति के हीनता का अनुभव नहीं करा सकता. – ऐना एलेना रूज़बेल्ट

30- अनुशासन परिष्कार की अग्नि है, जिससे प्रतिभा योग्यता बन जाती है. – अज्ञात

Answered by gsribrunda
0

Answer:

1- जिसके पास उम्मीद है, वह हार कर भी नहीं हारता – अज्ञात |

2- श्रेष्ठ होना कोई कार्य नही बल्कि यह हमारी एक आदत है जिसे हम बार बार करते है। – अरस्तु

3- विजेता बोलते हैं कि मुझे कुछ करना चाहिए, जबकि हारने वाले बोलते हैं कि कुछ होना चाहिए – शिव खेरा

4- मैं हर कदम पर हारा हूँ, पर जन्मा केवल जीत के लिए हूँ। – एमर्सन

5- बड़ा सोचो, जल्दी सोचो, आगे की सोचो क्योंकि विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है – धीरुभाई अम्बानी

6- मैं कर सकता हूँ, यह विश्वाश है. केवल मैं ही कर सकता हूँ, यह अंधविश्वास है – अज्ञात Anmol Vachan in Hindi

7- बिना विश्वास के कोई काम हो ही नहीं सकता – नारायणदास

8- जब तक तुम स्वयं पर विश्वाश नहीं करते, परमात्मा में विश्वास कर ही नहीं सकते – विवेकानंद

9- यदि हम समाधान का हिस्सा नहीं हैं तो इसका मतलब यही है की हम खुद समस्या हैं – कहावत

10- प्राण देकर भी मित्र के प्राण की रक्षा करनी चाहिए। – बाणभट्ट

Similar questions