Hindi, asked by AlishaPanwar1, 1 year ago

hindi vrutaant lekhan on antaraashtriya divyaang divas

Attachments:

Answers

Answered by abhishek664
21
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस दिव्यांगों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस होता है जैसे पुत्र अपनी मां के लिए मदर डे का इंतजार करता है वैसे दिव्यांग दिवस का बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि इस दिवस के तौर पर उन्हें एक ऐसा सम्मान प्राप्त होता है जो कि उन्हें आमतौर पर किसी और से नहीं मिल पाता है आमतौर पर लोग दिव्यांगों को किसी चीज के लायक नहीं समझते हैं परंतु दिव्यांग दिवस साबित करता है कि दिव्यांग भी किसी से कम नहीं होते हैं हमारे भारतवर्ष में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में ऐसे उदाहरण हैं जिन्होंने दिव्यांग होते हुए भी ऐसे बहुत से कार्य किए हैं जो सामान्य मनुष्य नहीं कर सकता हम यह कह सकते हैं कि दिव्यांगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और इससे सामान्य मनुष्य को यह सीखना चाहिए कि दिव्यांग किसी से कम नहीं होते और उनका सम्मान करना चाहिए


आशा करता हूं मेरे द्वारा लिखा गया या संवाद आपको पसंद आया होगा और आपके लिए मददगार साबित होगा धन्यवाद

piyushjoshi92: plz write in brief
Answered by nishatalwade0210
4

Answer:

Hindi vrutaant lekhan on antaraashtriya divyaang divas

Explanation:

हर साल 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकलांग व्यक्तियों का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी और 1992 से संयुक्त राष्ट्र के द्वारा इसे अंतरराष्ट्रीय रीति-रिवीज़ के रुप में प्रचारित किया जा रहा है। विकलांगों के प्रति सामाजिक कलंक को मिटाने और उनके जीवन के तौर-तरीकों को और बेहतर बनाने के लिये उनके वास्तविक जीवन में बहुत सारी सहायता को लागू करने के द्वारा तथा उनको बढ़ावा देने के लिये साथ ही विकलांग लोगों के बारे में जागरुकता को बढ़ावा देने के लिये इसे सालाना मनाने के लिये इस दिन को खास महत्व दिया जाता है। 1992 से, इसे पूरी दुनिया में ढ़ेर सारी सफलता के साथ इस वर्ष तक हर साल से लगातार मनाया जा रहा है।

समाज में उनके आत्मसम्मान, सेहत और अधिकारों को सुधारने के लिये और उनकी सहायता के लिये एक साथ होने के साथ ही लोगों की विकलांगता के मुद्दे की ओर पूरे विश्वभर की समझ को सुधारने के लिये इस दिन के उत्सव का उद्देश्य बहुत बड़ा है। जीवन के हरेक पहलू में समाज में सभी विकलांग लोगों को शामिल करने के लिये भी इसे देखा जाता है जैसे राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक। इसी वजह से इसे “विश्व विकलांग दिवस” के शीर्षक के द्वारा मनाया जाता है। विश्व विकलांग दिवस का उत्सव हर साल पूरे विश्वभर में विकलांग लोगों के अलग-अलग मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित करता है।

Similar questions