HINDI WALO APNE MATR BHASHA KI MADAD KARO BHARAT MATA KI JAI !!!
Answers
दिए गए वाक्यों के आधार पर लघु कथा निम्नलिखित है।
•एक गांव में एक किसान था। उसके चार बेटे थे,
चारों हमशा छोटी छोटी बात पर लड़ते रहते थे।
• किसान इस बात से बहुत दुखी था एक बार वह बहुत बीमार पड़ गया तथा मृत्यु छैय्या पर आ गया। अब उसे चिंता होने लगी कि उसके मारने के पश्चात ये चारों भाई आपस मै कैसे रहेंगे। उसे एक युक्ति सूची।
• उसने चारों भाइयों को बुलाया । उनसे पांच छह लकड़ी की छड़ियां लेने के लिए कहा।
• प्रत्येक भाई को उसने पहले एक छड़ी दी तथा उसे तोड़ने के लिए कहा। हर भाई ने एक छड़ी के आसानी से दो टुकड़े कर दिए ।
• उसके बाद किसान ने चार छड़ियों का गट्ठर बनाकर उसे तोड़ने के लिए कहा ।
• उस बार कोई भी उस गट्ठर को तोड़ ना सका।
इस पर किसान ने उन्हें समझाया कि देखो जिस प्रकार अकेली छड़ी को तुम सभी ने आसानी से तोड़ दिया , लेकिन चार छड़ियों के गट्ठर को कोई तोड़ नहीं पाया, उसी प्रकार यदि तुम सब एक हो जाओगे तब कोई तुम लोगों को भी तोड़ नहीं पाएगा। तुम लोगों में कोई फूट नहीं डाल पाएगा। अकेले रहोगे तो हर कोई तुम्हारा फायदा उठाएगा।
कहानी से सीख - इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि एकता में बल होता है।
कहानी का शीर्षक - बुद्धिमान किसान
अथवा एकता में बल