Hindi, asked by adviksundarnaidu06, 10 months ago

HINDI WORKSHEET GRADE-8
| अपठित गद्यांश पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए
मधु भाषी के लिए संसार की कोई वस्तु प्राप्त करना कठिन नहीं है। वह समय पर शासन
करता है परिस्थितियों को अनुकाला मोड़ देता है, और अपने आसपास के वातावरण को सहज
और खुशनुमा बना देता है। मधुर वचन ऐसा वशीकरण मंत्र है जिससे शत्रु भी मित्र बन जाते
है। कटुभाषी सर्वत्र निंदा का पात्र बनता है। कभी किसी को अपना नहीं बना पाता एक दुखी
और निराश व्यक्ति पर मधुर वचनों का जादुई असर होता है । मीठे बोल हताशा को दूर कर
नव प्रेरणा प्रदान करते हैं । विनमता और मधुर वचन चरित्र के ऐसे आवश्यक गुण है जो
मनुष्य के व्यक्तित्व को आकर्षण कोमलता और विशेषता प्रदान करते हैं
1. मधुमाषी अपने आसपास के वातावरण को कैसा बना देता है?
2. किसके लिए संसार की कोई भी वस्तु प्राप्त करना कठिन नहीं है ?
3. मधुर वचनों का जादुई असर किस पर होता है ?
4. कटुभाषी शब्द में कौन सा उपसर्ग है ?
5. उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक चुनिए ?​

Answers

Answered by brainly2107
6

Answer:

1. मधुभाषी अपने आसपास के वातावरण को सहज और खुशनुमा बना देता है ।

2. मधुभाषी के लिए संसार की कोई भी वस्तु प्राप्त करना कठिन नहीं है ।

3. एक दुखी और निराश व्यक्ति पर मधुर वचनों का जादुई असर होता है ।

4. कटुभाषी शब्द में कटु उपसर्ग है ।

5. "मधुभाषी होने के लाभ"

Answered by s7b1583amanyadav4318
1

Answer:

tu to kendriya vidalaya class 7 Mai padhta hai Mai tera sir hu

Similar questions