Hindi write letter to your friend on your school sports day.
Answers
Answer:
स्प्रिंग डेज सीनियर सेकडंरी स्कूल
अशोक विहार
दिल्ली- 110052
5 मार्च, 2018,
प्रिय रोहन,
सप्रेम नमस्ते।
कल ही मुझे तुम्हारा पत्र मिला, जिसमें तुमने मेरे विद्यालय में हुई इस वर्ष की खेल प्रतियोगिता के विषय में बहुत से प्रशन पूंछे हैं साथ ही साथ तुमने उस प्रतियोगिता का विवरण भी लिखने को कहा हैं। इस पत्र मैं तुम्हे उसी खेल प्रतियोगिता का विवरण लिख रहा हूँ जो की इस प्रकार हैं-
हमारे विद्यालय में हर साल की तरह इस साल भी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे अनेक विद्यालयों ने भाग लिया। हमारे विद्यालय ने इस प्रतियोगिता को सुचारु रूप से सम्पन करने के उद्देश्य से एक सप्ताह पूर्व ही तैयारियॉँ आरम्भ कर दी थी। सबसे पहले खेल के मैदान को पूर्णतः समतल करवा के हर प्रकार के खेलों को सम्पन करने के योग्य बनाया गया। प्रतियोगिता वाले दिन खेल के मैदान को रंग-बिरंगे बैनर्स एवं झंडों से सजाया गया। एक तरफ खिलड़ियों व छात्रों के लिए तथा दूसरी तरफ अध्यापकों व अतिथियों के बैठने की उचित व्यवस्था की गयी थी। मैदान में ही पीने के पानी, कुछ हलके फुल्के नाश्ते एवं प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था भी की गयी थी। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला के शिक्षा अधिकारी के कर कमलों दवारा किया गया। उन्होंने इस शुभ अवसर पर रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाए तथा खिलड़ियों व छात्रों को सम्बोधित भी किया। सभी खिलाडी व छात्र बहुत ही उत्साहित थे।
प्रतियोगिता के पहले दो दिन बहुत से खेलों का आयोजन किया गया जैसे- रस्साकशी, साइकिल की दौड़, सौ मीटर दौड़, ऊँची कूद, चौड़ी कूद, गोला फ़ेंक, वॉलीबॉल, बाधा दौड़, फुटबॉल, मार्शल आर्ट, कुश्ती लड़ना व अन्य, जिसमे हमारे विद्यालय ने बहुत से खेलो में अच्छा प्रदर्शन किया व बहुत से मैडल भी जीते. तुम्हे यह जान अत्यंत प्रसन्ता होगी के मैंने भी साइकिल की दौड़ में प्रथम व बाधा दौड़ में द्वितीय पुरस्कार जीता। प्रतियोगिता के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समारोह रखा गया. इस अवसर पर विधायक महोदय व जिला खेल कूद अधिकारी ने सभी विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया व उपहार भी दिए. उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए एक संक्षिप्त भाषण दिया जिससे खिलड़ियों का मनोबल बढ़ा। स्कूल बैंड की मनमोहक धुन के साथ खेल प्रतियोगिता सम्पन हुई।
शेष मिलने पर। घर में सबको यथा-योग्य प्रणाम देना।
तुम्हारा मित्र
पूजित ।